संतनगर Update

महाराणा प्रताप शॉपिंग काम्प्लेक्स का शिलान्यास

– 4500 वर्ग फिट पर 2.57 करोड़ से बनेगी 26 दुकान 5 ऑफिस स्पेस

हिरदाराम नगर। बीडीसी न्यूज
विधायक रामेश्वर शर्मा ने सोमवार को संत हिरदाराम नगर के बस स्टैंड पर 2 करोड़ 57 लाख की लागत से बनने वाले महाराणा प्रताप शॉपिंग काम्प्लेक्स के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया, 4500 वर्ग फिट पर बनने वाले इस महाराणा प्रताप शॉपिंग काम्प्लेक्स में कुल 26 दुकानें एवं 5 आफिस स्पेस का निर्माण नगर निगम भोपाल द्वारा किया जाएगा एवं उक्त शॉपिंग काम्प्लेक्स में दुकानों का विक्रय नगर निगम भोपाल द्वारा किया जायेगा । श्री शर्मा ने कहा कि व्यवसायिक नगर संत हिरदाराम नगर में व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए नागरिको की मांग पर यहाँ शॉपिंग काम्प्लेक्स बनाने का निर्णय लिया गया है । निश्चित रूप से व्यापार बढेगा तो रोजगार के अन्य अवसर भी बढ़ेंगे । श्री शर्मा ने कहा कि हिन्दू कुल गौरव वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी जिन्होंने भारत भूमि रक्षा में अपने प्राण न्योछावर किये ऐसे वीर योद्धा हमारे आदर्श है आज उन्ही की वजह से हमे हिन्दू कहलाने का गौरव प्राप्त है । श्री शर्मा ने कहा कि उन्होंने हुज़ूर विधानसभा के शासकीय विद्यालयों के नाम महापुरुषों एवं क्रांतिकारियों के नाम से कराया । उसके पीछे का कारण केवल यही है की हमारा गौरव शाली इतिहास को हमारा आने वाला कल याद रखे ।
20 करोड़ से बनेंगे कॉम्प्लेक्स
विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि बहुत जल्द लगभग 20 करोड़ की लागत से सब्जी मंडी के पास भगवान वाल्मीकि, तुलसीदास एवं संत रविदास के नाम से शॉपिंग काम्प्लेक्स बनाएं जायेंगे । इन शॉपिंग काम्प्लेक्स में नीचे दुकानों के साथ साथ ऊपर आवासीय परिसर होगा । श्री शर्मा ने कहा कि महापुरषो एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयो के नाम से ही इमारतें पहचानी जाए तो बेहतर होगा ।
तुलसी-आमला-बेलपत्र भी
विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि संत हिरदाराम गुलाब उद्यान को हम पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर रहे है । विश्व पर्यावरण दिवस से उद्यान में 2100 पौधों को चरण बद्ध तरीके से रोपित किया जा रहा है । पाथ वे एवं फैंसिंग के कार्य के साथ अयोध्या घाट का निर्माण चल रहा है । श्री शर्मा ने बताया कि यहाँ विभिन्न प्रकार की तुलसी, आंवला, वट वृक्ष, बेलपत्र सहित अन्य पौधे भी लगाएं जाएंगे जिससे यहाँ हमारी माता बहने आकर पूजा भी कर सके । श्री शर्मा ने कहा कि संत नगर में लगातार विकास कार्य चल रहे है
होंगे विकास कार्य
पंडित दीनदयाल उपाध्याय वन के कार्य हो, या हेमू कालानी स्टेडियम में राजमाता इनडोर स्टेडिम या लगातार सड़को का निर्माण हो इसे तेजी के साथ किया जा रहा है । रामेश्वर शर्मा ने बताया कि संत हिरदाराम नगर के सिविल अस्पताल के लिए 10 करोड़ की राशि स्वीकृत कर दी गयी है । बहुत जल्द ही सिविल अस्पताल में नागरिको के इलाज एवं अन्य सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा । बहुत जल्द उक्त कार्य का भूमि पूजन किया जाना है ।
ये रहे उपस्थित
कमल विधानी, रमेश जनयानी, चंदू भैया, राहुल राजपूत, नरेश वासवानी, किशन अच्छानी, सतीश टेहल्यानी, सूरज यादव , बब्लू चावला, लविन मनसुखानी, शीला शामनानी, मनीष बागवानी, नरेंद्र बिष्ट, उमेश नागर, शहीद खान, सहित अन्य उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *