संतनगर Update

75 साल के जितेंद्र सिंह ने छोड़ा सबको पीछे

पर्यावरण, स्वास्थ्य के लिए बेटियों
ने की साइकिल राइड- आनंद

हिरदाराम नगर। BDC news
कोरोना महामारी के बाद से ही शहर के नागरिकों में स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिये लालघाटी यंग साइकिल क्लब द्वारा रविवार को लालघाटी में साइकिल राइड का आयोजन किया गया था।
लालघाटी यंग साइकिल क्लब के प्रेसिडेंट आनंद सबधाणी ने बताया कि राइड में 3 साल के बच्चों से लेकर 75 साल के बुजुर्गों ने अपना प्रदर्शन दिखाया, छोटे से इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों में साइकिल के प्रति जागरूकता फैलाना और पर्यावरण को बचाने की कोशिश करना था।
बेटी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस राइड में सभी बेटियाँ मास्क और डिस्टेन्सिंग के साथ रही। लड़कियों में नीतू मेघानी अव्वल रहीं।अच्छा परफॉर्म करने वाले राइडर्स भव्य तनेजा, हर्ष भटेजा, कमलेश हीमतानी, विजय दीनानी को स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ स्पीकर, पावर बैंक, ईयरफोन, कीचैन आदि पुरस्कार स्वरूप दिए गए थे।

राइड के जज मोहन तनेजा ने कहा कि आज नई सोच है नई चेतना बेहतर स्वास्थ हो सबका बेटी युग के नए दौर में हर्षया हर तबका। राइट में अलग अलग टाइम पर राइडर्स ने भाग लिया राइटर्स में जितेंद्र मेहरा, वैशाली वाधवानी, ईशान सोनी, सारांश अग्रवाल, मनन सबधानी, सात्विक अग्रवाल, वंश पेशवानी, मनन सुहानी, नमन मेहरा, माही सबधानी, आराध्य समैया, मिस्टी नरियानी, जयेश राजानी, हंसिका कुलकर्णी, लबदी जैन, देवांश मंगलानी, कायम मेघानी, भावेश कुकरेजा, पीयूष मेघानी, दिया वाधवानी, हीर चोटरानी, हर्षिता मीणा, दिव्यांशी चुगानी, नमन मेहरा, मन्नत पेसवानी, नवदी जैन, आदित्य राजानी, नव्या असवानी, इशिता जैन, मानवीर ठाकुर, जीवांश हरदासानी, शुभम वासवानी, सानिध्य दुबे, शुभ अग्रवाल, दिव्यांश मेघानी, आराध्य दुबे, सानिध्य दुबे, धैर्य जेसवानी, दिव्याश सोनी, नमन वाधवानी, लावण्या असवानी, अव्यक्त समैया, समर्थ वाधवानी, हर्षित सिंह, शिविका कुकरेजा, सार्थक महेश्वरी, शिव सोनी, मानवी ठाकुर, सीमा सिंह, नैना सिंह, कंचन मखीजा, रजनी सोलानी, मिस्टी जैन, हर्षिता वासवानी, तनीषा सिंह, शेखर शिवानी, अंशिका जैन, देव सोनी, देव चक्रवाणी, काव्यांश सचदेव, विहार मोटवानी, नोडी जैन, आर्यवीर मेघानी, हर्षद सेवानी, गौरव मरजानी, संकेत थारवानी, भव्य बत्रा, जतिन हसवानी, हर्ष भटेजा, आर्यमन राजदीप, दक्ष लालवानी, भव्य लोकवाणी, देव नरयानी, वंश सुधानी, गौतम जेमानी, हर्ष आसुदानी, राहुल खेरवा, सौरभ लालवानी, राहुल गोस्वामी, साहिल बलवानी, गोविंद प्रजापति, नंदकिशोर कोटवार, राकेश साहू, रूद्रप्रकाश, विजय दीनानी, निकेश कल्याणी, रवि नारायण, अजय वाधवानी, नितिन ठाकुर, शैलेश सोनी, संदीप दुबे, सचिन समैया, संजय कोठारी, विजय मोतियानी, गौरव सिंह, सुनील मखीजा, राज ऋषि जैन, किशन आसुदानी, पवन रजक शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *