संतनगर Update

संत नगर बुलेटिन @ 7PM 27 April 2024

संत हिरदाराम नगर की खबरों के लिए क्यों हो सुबह का इंतजार. हर शाम 7 बजे अपडेट करता BDC NEWS @ 7PM

संत हिरदाराम नगर. BDC NEWS

भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा ने शनिवार को हुजूर विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों जनसंपर्क किया। संतनगर में जनसंपर्क की शुरूआत वार्ड तीन भौंरी से की। कालिका चौराहे पर पहुंचने पर शर्मा का स्वागत किया गया। इसके बाद आरा मशीन रोड, इंदिरा नगर, संजय नगर साधु वासवानी कॉलेज, हिरदाराम हॉल वन ट्री हिल्स, प्रेमचंदानी मार्ग पुलिस चौकी, संस्कार स्कूल के पास से बोरबंद पार्क के गेट के पास से गुजरते हुए डॉक्टर कृष्णानी हॉस्पिटल इलाके में जनसंपर्क किया। मेन रोड पर जनसंपर्क खत्म हुआ।

संत हिरदाराम नगर. BDC NEWS
साधु वासवानी स्कूल/मुकिता इंटरनेशनल स्कूल में एक मई से बाल अभिव्यक्ति शिविर की शुरूआत होगी। सुबह आठ से 11 बजे तक बच्चों के समग्र विकास के लिए विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
शिविर में चित्रकला, मेहंदी, खेलकूद, योगा, संगीत, हस्तलेखन सुधार, नृत्यकला, पुस्तकालय, कुकिंग (लड़के-लड़कियों के लिए) अंग्रेजी स्पोकन, सेल्फ ब्यूटीशियन कोर्स, कैलीग्राफी, बेस्ट ऑफ वेस्ट, हेप्पी क्लासेस आदि का प्रशिक्षण अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा। शिविर के समापन पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा।


संत हिरदाराम नगर. BDC NEWS
सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय में 60 वर्ष से अधिक आयु के नेत्र रोगी अपना नि:शुल्क नेत्र परीक्षण करा सकते हैं। चिकित्सालय में 29 अप्रैल से 28 मई 2024 तक नेत्र रोग परीक्षण किया जायेगा । प्रथम आवे प्रथम पावे पद्धति से दिन में अधिकत्तम 50 बुजुर्गों का पंजीयन और जांचें की जायेगी । नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रेरणा उपाध्याय ने बताया है कि 60 वर्ष या अधिक उम्र के लोगों को 6 महीने या एक वर्ष में एक बार अपनी आंखों की जांच जरूर करवा लेनी चाहिये । वायु प्रदूषण के दुष्प्रभाव, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, टीवी और अन्य उपकरणों के बहुतायत उपयोग के कारण भी दृष्टि खराब होने की संभावना बनती है । खानपान और मधुमेह रोग के कारण भी नेत्र स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *