संतनगर Update

यूरोलॉजी शिविर में 70 रोगियों के फ्री ऑपरेशन होंगे

सेवासदन का 100 वां यूरोलॉजी शिविर
इलाज के लिए 536 ने कराया पंजीयन


भोपाल. BDC NEWS

संत हिरदाराम नगर स्थित सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय में चल रहे 100वें निःशुल्क यूरोलॉजी शिविर में अब तक 536 रोगियों ने इलाज के लिये पंजीयन कराया है। इनमें से 402 पुरूष तथा 134 महिला रोगी शामिल हैं। शिविर में रोगियों का ऑनलाईन और ऑफलाईन पंजीयन किया गया। आवश्यकतानुसार डॉ. सी.पी. देवानी, डॉ. सुधीर लोकवानी और डॉ. गौरव बवादिया ने इसी अवधि में प्रतिदिन रोगियों को बुलवाकर उनके रोग का परीक्षण किया जबकि रोगियों की पैथालॉजी एक्सरे, सोनोग्राफी और फिटनेस जांचें डॉ. दीपक झांगियानी और डॉ. नरेश हिमथानी ने की।


मरीजों के परीक्षण में डॉक्टरों को मूत्र व्याधियों से पीड़ित कुल 70 मरीज मिले हैं। इनमें हर्निया के 18, गुर्दे में पत्थरी के 09, पेशाब की थैली में पत्थरी के 04, मूत्र नलिका में पत्थरी के 04, हाइड्रोसिल का एक, प्रोस्टेट बढ़ने के 22 तथा अन्य मूत्र बीमारियों के 12 रोगी शामिल हैं। इनके अलावा भी अन्य रोगियों की जांचें चल रही है । चिन्ह्ति रोगियों को ऑपरेशन के लिए भर्ती किया जायेगा। रोगियों के ऑपरेशन 28 से 30 मार्च तक किये जायेंगे ।

कहां से कितने मरीज
शिविर में जिन रोगियों ने पंजीयन करवाया है, उनकी संख्या का स्थानवार विवरण इस प्रकार है। भोपाल जिले से 394, शाजापुर से 38, सीहोर से 22, होशंगाबाद से 18, रायसेन से 11, राजगढ़ से 12, बैतूल से 03, विदिशा से 09, गुना से 04, हरदा से 05, इंदौर से 04, सागर से 03, रीवा और ग्वालियर से 02-02, भिंड, छतरपुर, दमोह और देवास से एक-एक, उतरप्रदेश से 03 गुजरात से 02 रोगियों ने इलाज हेतु पंजीयन कराया है।

भोपाल डॉट कॉम, ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *