संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज में राखी और लिंक्डइन का अनोखा संगम
संत हिरदाराम नगर.BDC News
संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज में रक्षाबंधन को पारंपरिक उत्सव के साथ-साथ करियर विकास के अवसर के रूप में मनाया गया। कॉलेज के इंस्टीट्यूट इनोवेशन काउंसिल सेल ने एक अनोखे राखी मेकिंग सेलीब्रेशन का आयोजन किया, जहाँ छात्राओं ने पुनः प्रयोज्य वस्तुओं का इस्तेमाल करके खूबसूरत राखियाँ बनाईं। इसका उद्देश्य छात्राओं में नवाचार, आत्मनिर्भरता और स्थिरता की भावना को बढ़ावा देना था।
लिंक्डइन कार्यशाला से करियर की तैयारी
इसी दिन, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल ने लिंक्डइन प्रोफेशेंसी पर एक कौशल विकास कार्यशाला भी आयोजित की। इस वर्कशॉप में छात्राओं को लिंक्डइन प्रोफाइल बनाने, प्रोफेशनल पोस्ट लिखने और सोशल नेटवर्किंग और प्रोफेशनल नेटवर्किंग के बीच के अंतर को समझाया गया। यह कार्यशाला छात्राओं को करियर के लिए तैयार करने पर केंद्रित थी।
कॉलेज की प्राचार्या डॉ. डालिमा पारवानी ने छात्राओं की सक्रिय भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि व्यक्तिगत और व्यावसायिक सफलता के लिए रचनात्मकता और सीखने की ललक दोनों ही जरूरी हैं। यह पूरा दिन छात्राओं के लिए संस्कृति, रचनात्मकता और करियर की तैयारी का एक मिला-जुला और शिक्षाप्रद अनुभव बन गया।