राष्ट्रीय विज्ञान दिवस : प्रतियोगिताओं में विज्ञान की समझ रखी स्टूडेंट्स ने
संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर आयोजन
संतनगर. भोपाल डॉट कॉम
संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर प्रतियोगिताओं के आयोजन किए गए। अंतर-महाविद्यालयीन पोस्टर मेकिंग, साइंटिफिक रंगोली, निंबध लेखन एवं बेस्ट आउट आफ वेस्ट पर स्टूडेंट्स पर भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन एन. सी. एस. टी. सी., डी. एस. टी., जी. ओ. आई. एवं मध्यप्रदेश काउंसिल आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने किया था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. सीमा हार्डिकर, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, भौतिक विज्ञान, सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या पीजी कॉलेज भोपाल एवं संगीता सक्सेना, स्टेट डायरेक्टर, डबल्यू. डबल्यू. एफ. (मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़) भोपाल, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. डालिमा पारवानी, डॉ. चंद्रा पालीवाल, डीन, साइंस एवं कार्यक्रम संयोजक, डॉ. माधवी गौर, विभागाध्यक्ष, प्राणी शास्त्र, प्रो. ज्योति सिंह, विभागाध्यक्ष, भौतिक विज्ञान उपस्थित थीं।
किसने क्या कहा
डॉ. चंद्रा पालीवाल ने संस्थागत परिचय दिया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. डालिमा पारवानी ने कहा कि यह दिन विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति प्रेरित करने, वैज्ञानिक उपलब्धियों के प्रति सजग बनाने के लिए आयोजित किया जाता है।
डॉ. सीमा हार्डिकर ने कहा कि समाज मे विज्ञान व अनुसंधान के प्रति जागरूकता एवं रूचि जागृत करना आवश्यक है। यह महत्वपूर्ण है कि हम अपनी जड़ों की ओर लौटें।
यह रहीं विजेता
आयोजन में भोपाल के विभिन्न प्रतिष्ठित महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। अंतर-महाविद्यालयीन पोस्टर मेकिंग में प्रथम आरूषी दुबे, द्वितीय अर्चना एंथॉनी, एवं तृतीय महक जैन, साइंटिफिक रंगोली में प्रथम सुहानी जैन, द्वितीय दीपिका मेवाड़ा, एवं तृतीय रजनीश कौर, निबंध लेखन में प्रथम नेन्सी बुलचंदानी, द्वितीय अगमप्रीत कालरा एवं तृतीय शीनम बैग एवं बेस्ट आउट आफ वेस्ट में प्रथम आरूषी दुबे,द्वितीय जयश्री भावसार एवं तृतीय अगमप्रीत कालरा रहीं। विजेताओं को ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया।