साईं बाबा की संतनगर में निकली भव्य पालकी
कैलाश नगर साईं बाबा मंदिर में मना 16 वें स्थापना दिवस
संतनगर. भोपाल डॉट कॉम
संतनगर के कैलाश नगर साईं बाबा मंदिर में 16 वां स्थापना दिवस दो दिवसीय आयोजनों के बीच मनाया गया। साईंजी का अभिषेक किया गया और भव्य पालकी निकाली गई। भंडारे का आयोजन भी किया गया।
समारोह की शुरूआत मंगलवार को संगीतमय सुंदर कांड पाठ के साथ हुई। बुधवार को आचार्यों ने विधि- विधान से साईं बाबा का अभिषेक किया। इसके बाद भव्य पालकी निकाली गई। संतनगर व पटरी के उस पार रहने वाले श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। बैंड, डमरू टीम, डीजे और ताशे पर नाचते हुए बाबा के भक्त साईं को नगर भ्रमण पर लेकर निकले।
यात्रा में हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा, पूर्व पार्षद कृष्ण मोहन सोनी, पार्षद कुसुम चतुर्वेदी द्वारा साईं बाबा की पूजा अर्चना की। साईं बाबा की पालकी यात्रा साईं मंदिर से शुरू हुई जो सीटीओ, मथाई नगर, पूजा श्रीनगर से होते हुए साईं बाबा मंदिर में संपन्न हुई। जगह जगह पर साईं पालकी का स्वागत किया गया।
मंदिर के आचार्य पंडित गंगाराम भार्गव ने बताया कि पिछले 16 वर्षों से स्थापना दिवस मनाया जाता है हर साल 13 मार्च को साईं की पालकी निकलती है। भंडारे के साथ आयोजन का समापन हुआ।
साईं बाबा स्थापना दिवस उत्सव