संत हिरदाराम नगर. BDC NEWS 10 june 2024
sadhna singh birthday : किरार समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष साधना शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा जिला उपाध्याय राम बंसल के नेतृत्व में दीनदयाल उपवन बोरवन पार्क में वृक्षारोपण किया गया। सेवा दिवस के रूप में जन्म दिन को मनाते हुए 700 महिलाओं को साड़ी भेंट की गईं।
बसंल ने कहा कि शिवराज सिंह पर्यावरण के संतुलन के लिए एक पेड़ रोज लगाते हैं यह उनका संकल्प है एवं सभी से अपील करते हैं कि जीवन का कोई भी उत्सव हो एक पेड़ लगाकर लगाएं। उनकी अपील पर भाभीजी के जन्मदिवस पर 11 पेड़ लगाए, नर सेवा ही नारायण सेवा है इस मूल मंत्र को धारण कर समाज की सेवा बस्ती की माताओं एवं बहनों को साड़ी का उपहार जन्मदिवस पर प्रदान किया। सभी बहनों ने ताली बजाकर सााधना सिंह को जन्म दिन की बधाई दी।
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी आश्रम की प्रीति दीदी एवं विभिन्न क्षेत्रों में काम करने प्रमुख महिलाएं मौजूद थीं, जिनमें सिंधी पंचायत अध्यक्ष किरण वाधवानी, डॉ पूनम खेमचंदानी डॉ मानसी किशनानी डॉक्टर सरिता देवनानी, नवयुवक सभा की प्रिंसिपल ज्योति चौहान संस्कार विद्यालय की प्रिंसिपल मृदुला गौतम पायल हिमथानी, नवनिधि स्कूल की प्रिंसिपल अमृता मोटवानी, साधु वासवानी विद्यालय की दीपा आहूजा, संस्कार सुधा फाउंडेशन की अध्यक्ष रश्मि अग्रवाल, सिंधी फिल्मों की कलाकार कुमारी डिम्पल नवानी, कराटे चैंपियन कुमारी मधु गुर्जर ,महिला मोर्चा की अध्यक्ष पूनम यादव, भारती मूलचंदानी जी सहित महिला कार्यकर्ता एवं साथी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।