बारिश आ रही है, सड़कें बुला रही हैं जनाब
सुनिए कमिश्नर, साहब विधायकजी, सड़कें बुला रहीं हैं, सुध लीजिए। कुछ इस तरह की अपेक्षा सिंधी सेंट्रल पंचायत ने की है। जर्जर सड़कों की चिंता बारिश से पहले हर साल पंचायत को होती है, कभी सुनवाई होती है, कभी अनसुनी रह जाती है..
– सिंधी सेन्ट्रल पंचायत ने लिखा कमिश्नर व विधायक को पत्र
हिरदाराम नगर। बीडीसी न्यूज
सिंधी सेन्ट्रल पंचायत ने भोपाल नगर निगम के कमिश्नर के अलावा क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा को पत्र लिखकर 15 जून मानसून आगमन के पूर्व यहां की सभी जर्जर सड़कों का डामरीकरण और सीमेंट कांक्रीट कार्य करवाने के साथ ही मरम्मत का काम भी जल्द से जल्द करवाने एवं जिन सड़कों के लिए पूर्व में राशि स्वीकृत की गई है, वह राशि भी रिलीज करवाने की मांग की है। साथ ही विधायक से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से यहां की सड़कों के कायाकल्प के लिए कम से कम 5 करोड़ की राशि दिलवाने का विशेष आग्रह भी किया है।
पंचायत के संस्थापक नानक चंदनानी, अध्यक्ष एनडी खेमचंदानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वासुदेव वाधवानी, महासचिव सुरेश जसवानी एवं सचिव रमेश हिंगोरानी ने कमिश्नर नगर निगम एवं विधायक को लिखे पत्र में कहा है कि संत हिरदाराम नगर की सड़कें सर्वाधिक खराब हैं, अधिकांश सड़कों पर वाहन चालकों एवं राहगीरों का चलना फिरना मुश्किल हो रहा है। कई सड़कों पर गढ्डों के कारण महिला दुपहिया वाहन चालक दुर्घटनाओं का शिकार हो रही हैं। अगर मानसून पूर्व 15 जून तक सड़कों का कायाकल्प नहीं हुआ तो बरसात में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
सड़कें नगर निगम पर निर्भर
सिंधी सेन्ट्रल पंचायत पदाधिकारियों ने कहा है कि जहां भोपाल के विभिन्न क्षेत्रों की सड़कों का रखरखव लोक निर्माण विभाग, राजधानी परियोजना प्रशासन, भोपाल विकास प्राधिकरण व नगर निगम के अतिरिक्त अन्य सरकारी एजेन्सियों पर है, वहीं संत हिरदाराम नगर की सड़कें पूर्व तरह से नगर निगम पर निर्भर हैं और नगर निगम यहां के बाशिंदों को सड़कों की समुचित सुविधाएं प्रदान करने में नाकाम रहा है। डा. बालानी क्लीनिक रोड, शिव मंदिर रोड, इलाहबाद बैंक रोड, जसलोक स्कूल रोड, निरंकारी मण्डल भवन रोड, मिनी मार्केट से गिदवानी पार्क तक जाती सड़क, जसलोक स्कूल के सामने जेपी मार्ग, ओल्ड डेयरी फार्म रोड सहित तमाम सड़कों की हालत दयनीय है।
स्वीकृत राशि भी नहीं मिली
पंचायत पदाधिकारी नानक चंदनानी, एनडी खेमचंदानी, सुरेश जसवानी, रमेश हिंगोरानी, वासुदेव वाधवानी आदि ने कहा है कि वर्ष 2020-21 में शनि मंदिर रोड, इलाहबाद बैंक रोड, जसलोक स्कूल से कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल तक सड़क, ओल्ड डेयरी फार्म रोड आदि के लिए लगभग 24 लाख रूपए स्वीकृत किए गए थे और वर्क आर्डर के लिए नस्तियां मुख्यालय में लंबित हैं, उस राशि को तत्काल रिलीज करवाकर काम 15 जून से पहले पूरा करने की जरूरत हैं।