शहीद प्रेम रामचंदानी को याद किया सिंधी समाज ने
– बलिदान दिवस पर पंचायत ने किया कार्यक्रम
हिरदाराम नगर। BDC news
पूज्य सिंधी पंचायत के तत्वावधान में शहीद प्रेम रामचंदानी का शहादत दिवस मनाया गया। स्वामी शांति प्रकाश धर्मशाला में आयोजित पुष्पांजलि सभा में पंचायत महासचिव माधू चांदवानी ने शहीद प्रेम रामचंदानी की बलिदान गाथा सुनाई। अध्यक्ष साबू रीझवानी ने कहा कि अमर शहीद प्रेम रामचंदानी सच्चे देशभक्त एवं साहसी योद्धा बताया। 1965 में पाकिस्तान ने भारत पर युद्ध किया तब शहीद रामचंदानी को टेलीग्राम भेजकर छुट्टी से वापस बुलाया। बिना देर किए मां का आशीर्वाद प्राप्त कर भारत माता की रक्षा के लिए युद्ध क्षेत्र में पहुंच गए। उन्होने लडाकू विमान लेकर पाकिस्तान की धज्जियां उडाईं। लौटते समय पीछे से पाकिस्तान की ओर से गोलियां बरसाई गई फिर भी वे निडर होकर लड़ते रहे जब उनके विमान को आग लगी तब जख्मी हुए और अमृतसर में 26 सितंबर को अंतिम सांस लेकर शहीद हुए।
पुष्पांजलि कार्यक्रम में पंचायत उपाध्यक्ष परसराम आसनानी, नंद कुमार दादलानी, मोहन मीरचंदानी, जेठानंद मंगतानी, हरीश मेहरचंदानी, भरत आसवानी, घनश्याम लालवानी, राम लेखवानी, प्रेम कुमार पठानी, अशोक वीधानी, मूलचंद रामचंदानी, हीरो आडवानी, सुरेश चांदवानी, कन्हैयालाल सोनी आदि शामिल है। अंत में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
—
समाजसेवी पारदासानी
का जन्मदिन मना
हिरदाराम नगर।
पूज्य सिंधी पंचायत के वरिष्ठ समाजसेवी माधव पारदासानी का जन्मदिवस स्वामी शांतिप्रकाश धर्मशाला में मनाया। पारदासानी को शाल व फूल मालाए पहनाकर जन्मदिन की बधाई दी गयी। बधाई देने वालों में अध्यक्ष साबू रीझवानी, महासचिव माधू चांदवानी, उपाध्यक्ष परसराम आसनानी, नंद कुमार दादलानी, मोहन मीरचंदानी, जेठानंद मंगतानी, हरीश मेहरचंदानी, भरत आसवानी, घनश्याम लालवानी, राम लेखवानी, प्रेम कुमार पठानी, अशोक वीधानी, मूलचंद रामचंदानी, हीरो आडवानी, सुरेश चांदवानी, कन्हैयालाल सोनी शामिल थे।
—