संतनगर Update

अगले बरस तू जल्दी आ…… के जयकारों के बीच विसर्जन

झूलेलाल विसर्जन घाट पर मौजूद रहे जनप्रतिनिधि और पुलिस प्रशासन

हिरदाराम नगर। BDC NEWS

10 दिवसीय गणेशोत्सव का समापन शुक्रवार को अनंत चतुर्दशी पर किया गया। गणपति बप्पा को विदाई देने से पूर्व झांकी स्थलों पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें जागरण, हवन पूजन, आम भंडारा सहित महाआरती का आयोजन किया गया।
अनंत चतुर्देशी पर होने वाली भगवान गणेश प्रतिमा विसर्जन को लेकर उपनगर के सीहोर नाका क्षेत्र में स्थित विसर्जन घाट पर प्रशासन और नगर निगम द्वारा व्यवस्थाएं की गई। जिसमें घाट पर साफ पानी , लाईटिंग, टेंट, क्रेन, पोकलेन मशीन, फायर, दमकल, गोताखोर सहित अन्य सुरक्षा की दृष्टि से सभी प्रबंध किए गए। प्रतिमा विसर्जन के लिए किसी को भी अंदर प्रवेश नहीं दिया गया। बड़ी प्रतिमाएं क्रेन और पोकलेन मशीन से विसर्जित की गई। वहंी छोटी प्रतिमाएं निगम के कर्मचारी लेकर विसर्जित किया। इस बार भगवान की आरती के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। जगह जगह पर इसके लिए टेबिल रखे गए । विसर्जन घाट पर कोई अंदर प्रवेश नहीं कर सकेगा। इसके लिए चारो तरफ बैरिकेटिंग कर दिए गए। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई जो देर रात तक बैठे रहे।

दो साल बाद गणेश विसर्जन
दो साल बाद फिर निकलेंगे विशाल जुलूस कोरोना महामारी के कारण बीते दो सालों की अगर बात करें तो अनंत चतुर्दशी पर बप्पा को विदाई देने के लिए जो जुलूस निकाले जाते है वो पाबंदियो के चलते नहीं निकाले गए थे। पर इस बार ना कोरोना है ना कोई पाबंदी लगी हुई है। ऐसे में फिर से पूर्व की तरह ही इस बार झांकी समितियों के पदाधिकारी भव्य और विशाल चल समारोह निकाले। जोश और उत्साह के साथ गणपति बप्पा को विदाई देने के लिए युवा तैयारी की और जैसे ही विदाई की बेला आई तो संत नगर की सडक़ों पर पैर रखने तक की जगह नहीं मिली। मुख्य मार्ग के गड्ढो को भरने की गई खानापूर्ति अनंत चतुर्दशी पर निकलने वाले चल समारोह को लेकर मुख्य मार्ग पर गड्ढो को भरने का काम तो किया गया पर उसमें खानापूर्ति की गई है। इधर घाट की व्यवस्थाओं की बात करें तो एमआईसी मेबर राजेश हिंगोरानी,सुशील वासवानी,पार्षद अशोक मारन,एएचओ रविकॉत औदित्य,जोनल अधिकारी विक्रम झा,एसडीओपी अंतिमा समाधिया,थाना प्रभारी डी.पी सिंह देर रात तक अपनी ड्युटी देते रहे।

मंच लगाकर किया स्वागत
इधर संत नगर के मुख्य मार्ग पर भाजपा नेताओं में जिसमें भाजपा जिलाउपाध्यक्ष राम बंसल और उसके समर्थकों ने मंच लगाकर झांकियों का स्वागत किया और उन्हे पुरस्कार वितरीत किए। यहा शेट्टी चंदनानी,जगदीश आसवानी,मनीष बागवानी,सूरज यादव मौजूद रहे। इधर सिंधु सेना के अध्यक्ष सुमित आहूजा ने भी मंच लगाकर झांकियों को पुरस्कृत किया। वहीं द लायस सिटी वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी ने भी काली मंदिर के पास मंच लगाकर स्वच्छता रखने वाली झांकियों को सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *