बुजुर्गों के लिए प्राकृतिक चिकित्सा शिविर, 200 का स्वास्थ्य परीक्षण
भोपाल. BDC NEWS
संत हिरदाराम प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग विज्ञान चिकित्सा महाविद्यालय ने भारत सरकार के आयुष विभाग अंतर्गत राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान,पुणे द्वारा प्रायोजित वृद्वजनो के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर बोरवन परिसर संत हिरदाराम नगर में आयोजित किया। बुजुगों के लिए प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा उचित देखभाल कैसे हो इस पर केंद्रित यह शिविर पूर्णतः निःशुल्क था जिसमें महिलाओं और पुरूषों ने बहुत ही उत्साह के साथ सहभागिता की।
इस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 200 से अधिक लोगों का बीण्पीण् शुगर आदि की जाँच की गई साथ ही स्वस्थ जीवनशैली के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श और रोग निदान के लिए आवश्यक योग क्रिया और प्राकृतिक उपचार दिया गया।साथ ही उन सभी को जिन्होंने अपनी जाँच कराई अथवा परामर्श प्राप्त किया उनको स्वास्थय वर्धक स्वाल्पहार दिया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अंकेश सिंह ने बताया कि महाविद्यालय के द्वारा आयोजित इस तरह के स्वास्थ्य शिविर जहाँ समाज सेवा का प्रतीक है। महाविद्यालय समय.समय पर बुजुर्ग के साथ महिलाओ और बच्चों कि लिए भी इस तरह के स्वास्थ्य शिविर आयोजित करता रहेगा ताकि लोग दवा मुक्त और रोग मुक्त जीवन जी सकें।
भोपाल डॉट कॉम, संतनगर ब्यूरो