संतनगर Update

MSME: विरोध में सड़कों पर उतरे संतनगर के कारोबारी

संतनगर. भोपाल डॉट कॉम

केन्द्र के एमएसएमई कानून के विरोध में बुधवार को संतनगर के कपड़ा व्यापारियों ने पैदल मार्च निकाला। कानून वापस लेने की मांग को लेकर  लंबी लड़ाई का ऐलान किया।

थोक वस्त्र व्यवसाय संघ के अध्यक्ष कन्हैयालाल इसरानी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया बैरागढ़ के मुख्य मार्ग पर प्रदर्शन किया गया । इसरानी ने कहा कि वैसे ही व्यापारी टैक्सों के बोझ से दबा हुआ है उसके बाद फिर एमएसएमई कानून  को लागू करने से और व्यापारियों के लिए परेशानी बढ़ेगी। व्यापारियों ने कहा इसके लागू होने से व्यापार करना मुश्किल हो जाएगा।

बता दे एक अप्रैल से लागू कर दिया जाऐगा। इस काननू के लागू होने से व्यापारी ने अगर 45 दिनों में भुगतान नहीं किया तो उसका बकाया रकम को विक्रेता की आवक में मानकर उसका आयकर भरना पड़ेगा। इसे लेकर सूरत से लेकर देश भर के कौने कौने में व्यापारी सड़कों पर आ गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *