मिठी गोबिंदराम स्कूल में शपथ ग्रहण समारोह: छात्रों ने ली नेतृत्व और सेवा की शपथ

मिठी गोबिंदराम स्कूल में शपथ ग्रहण समारोह: छात्रों ने ली नेतृत्व और सेवा की शपथ

संत हिरदाराम नगर. BDC News ब्यूरो
मीठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में ‘छात्र परिषद शपथ ग्रहण समारोह’ का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यार्थियों को उनके नेतृत्व और जिम्मेदारी के लिए सम्मानित किया गया। इस समारोह का उद्देश्य छात्रों में संगठन क्षमता, उत्तरदायित्व और सेवा-भावना को प्रोत्साहित करना था।

नेतृत्व पर जोर

संस्था प्रमुख सिद्ध भाऊ जी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि नेतृत्व केवल सम्मान नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है। उन्होंने विश्वास जताया कि नवनिर्वाचित प्रतिनिधि अपने समर्पण से स्कूल की गरिमा को बढ़ाएंगे। संस्था सचिव घनश्याम बूलचंदानी ने भी विद्यार्थी परिषद को लोकतांत्रिक नेतृत्व और अनुशासन का सशक्त माध्यम बताया।

मुख्य अतिथियों के विचार

मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल ईशान आर. ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि स्व-अनुशासन ही व्यक्तित्व को प्रभावशाली बनाता है। उन्होंने सफलता के लिए कठिन परिश्रम को सबसे महत्वपूर्ण बताया और तकनीकी साधनों के अत्यधिक उपयोग से बचने की सलाह दी। उन्होंने छात्रों से ईमानदारी और संस्कारों के साथ अपना लक्ष्य निर्धारित करने का आग्रह किया।

विशेष अतिथि सब-इंस्पेक्टर के जे मालवीय ने छात्रों को नशे से दूर रहने और व्यवस्थित दिनचर्या अपनाने की सलाह दी, जिसमें व्यायाम, उचित आहार और अच्छे साहित्य का पठन-पाठन शामिल है।

छात्रों ने ली शपथ

विद्यालय के प्राचार्य ए एन मणिकंडन ने नवनिर्वाचित छात्र परिषद को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। सभी छात्रों ने स्कूल की गरिमा बनाए रखने, अनुशासन का पालन करने और निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का संकल्प लिया। स्कूल कैप्टन मोहित दे ने अपने भाषण में कहा कि परिषद स्कूल और छात्रों के बीच एक मजबूत सेतु का काम करेगी। उन्होंने निष्पक्ष, निडर और निष्ठावान होकर स्कूल के विकास में योगदान देने का वादा किया।

नवनिर्वाचित छात्र परिषद

समारोह में मोहित दे (स्कूल कैप्टन) और नीलेश मोटवानी (स्कूल वाइस कैप्टन) सहित कुल 36 सदस्यों की घोषणा की गई, जिन्हें विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गईं। इनमें विभिन्न विभागों (प्लानिंग, स्पोर्ट्स, कल्चरल, डिसिप्लिन, लिटरेरी, साइंस, आईटी, कॉमर्स, आर्ट्स एंड क्राफ्ट) के प्रिफेक्ट और वाइस प्रिफेक्ट शामिल हैं। इसके अलावा, चारों हाउस के कैप्टन और वाइस कैप्टन भी चुने गए।

कार्यक्रम का संचालन तुषार गोलानी, हर्षित मोटवानी और जैनिश भाटिया ने किया। अंत में वाइस कैप्टन नीलेश मोटवानी ने सभी का आभार व्यक्त किया, जिसके बाद राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *