संतनगर Update

Mahashivaratri संतनगर में भोले भी ‘सिंधी भगत साधना’ की परंपरा


भोपाल. BDC NEWS
संतनगर में दो दिवसीय आयोजन के बीच हाशिवरात्रि पर दो दिनी मेले की शुरूआत हो गई। देश के कई हिस्सों से सिंधी भगत अपनी प्रस्तुतियां दे रहे हैं। मंगलवार को समाजसेवियों ने शिवाभिषेक कर मेले का शुभारंभ किया।
बीते 53 सालों से संतनगर के स्टेशन रोड स्थित उमापति महादेव मंदिर में हर वर्ष 2 दिन तक सिंधी भगत का आयोजन होता है, जिसमें अलग-अलग शहरों से सिंधी भगत मंडलियों द्वारा सिंधी भगत का आयोजन किया जाता है। महाशिवरात्रि पर दो दिवसीय मेले का शुभारंभ मंदिर सेवादारी चंद्र कुमार रामचंदानी, पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष माधु चांदवानी, महासचिव नंद ददलानी, पार्षद अशोक मारण, समाजसेवी हीरो केसवानी, सहित गणमान्य नागरिकों द्वारा भगवान शिव का अभिषेक कर मेले का शुभारंभ किया

इस अवसर पर घनश्याम लालवानी, हीरो हिंदू, गुलाब जेठानी, माधु पारदासानी,गंगाराम वासवानी, अशोक तनवानी, मूलचंद रामचंदानी, प्रभुदास मूलचंदानी, माधु घनशानी, कालू मंगलानी सहित संत नगर के गणमान्य नागरिक श्रद्धालुओं बड़ी संख्या में मौजूद थे।
आज होगा शिवाभिषेक
नुक्कड़ वाली माता मंदिर पर महाशिवरात्रि पर महाकाल भोलेनाथ का सहस्त्र धाराओं द्वारा ब्राह्मण द्वारा अभिषेक होगा। पंडित रवि पटेरिया ने बताया कि मंदिर प्रांगण में महाकाल की पूजा अर्चना की जाएगी, जिसमें आचार्य पंडित राजेश शर्मा पंडित दीपक मिश्रा पंडित प्रदीप शर्मा पंडित मिथुन शर्मा पंडित जीवन प्रसाद तिवारी विधि विधान से कराएंगे। इस अवसर पर समाजसेवियों का सम्मान होगा। कालिका चौराहे पर बर्फफानी वाले बाबा के दर्शन भी होंगे।

भोपाल डॉट कॉम, संतनगर ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *