एल.वी.एस. और पी.के.पी.एस. स्कूल आशीर्वाद समारोह… सिद्धभाऊजी ने दिया आशीर्वाद
भोपाल. BDC NEWS
लक्ष्मीदेवी विक्योमल शर्राफ एजुकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित लक्ष्मीदेवी विक्योमल शर्राफ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और प्रेरणा किरण पब्लिक स्कूल, गांधीनगर में मंगलवार को आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सिद्ध भाऊजी द्वारा माँ सरस्वती, गुरु नानक देव जी और संत हिरदाराम जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इसके बाद, प्राचार्यों और शिक्षकों ने सिद्ध भाऊ और अन्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
परिश्रम बिन कुछ हासिल नहीं होता
सिद्ध भाऊ ने कहा कि ज्ञान वह धन है जिसे कोई चुरा नहीं सकता और इसे स्वयं के परिश्रम के बिना प्राप्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि जो कोई इस बात को जितनी जल्दी समझ जाता है, उसका भविष्य उतना ही उज्ज्वल होता है। उन्होंने कहा कि आर्थिक समृद्धि, गाड़ी, नौकर प्राप्त करने का एकमात्र तरीका शिक्षा है। उन्होंने छात्रों को अपने माता-पिता का हमेशा सम्मान करने के लिए कहा, जिन्होंने उन्हें शिक्षित करने के लिए अपनी इच्छाओं का त्याग किया। भाऊजी ने कहा कि उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज के विभिन्न प्रकार के वातावरण के साथ तालमेल बिठाना होगा, और उन्होंने उन्हें जीवन में हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
मिस सानिया, मिस्टर चन्द्रप्रकाश
कक्षा 12 की छात्रा इशिका साहू को “स्टूडेंट ऑफ द ईयर” और सानिया घोषी को “मिस एल.वी.एस.” का पुरस्कार दिया गया। प्रेरणा किरण पब्लिक स्कूल के छात्र चंद्रप्रकाश नागर को “मिस्टर पी.के.पी.एस.” और कृष्णा पंजवानी को “स्टूडेंट ऑफ द ईयर” का पुरस्कार दिया गया। भाऊजी ने छात्रों को स्मृति चिन्ह और पुरस्कार भी प्रदान किए। बारहवीं कक्षा के छात्रों ने ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों को ज्ञान की ज्योति प्रदान की और एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। इस अवसर पर रमेश हिंगोरानी, मनोहर वासवानी, भगवानदास दामानी, योगेश हिंगोरानी, नीलेश हिंगोरानी और स्कूल के सभी कर्मचारी और छात्र उपस्थित थे।
भोपाल डॉट कॉम ब्यूरो, संतनगर ब्यूरो