संतनगर Update

घर के काम में मां की मदद करें, बच्चों को सिद्धभाऊजी की सीख

किंडरगार्टन स्नातक समारोह में थिरके नन्हे-मुन्ने


भोपाल.BDC News
विद्यासागर पब्लिक स्कूल में किंडरगार्टन ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अपनी शिक्षा के पहले पड़ाव को पूरा करने पर खुशी मनाई। बच्चों के बीच शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष सिद्धभाऊजी भी पहुंचे।


कार्यक्रम की शुरूआत परंपरागत तरीके से दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। भाऊजी ने कहा कि विद्यार्थियों को सदैव अपने माता-पिता एवं शिक्षिकाओं की आज्ञा का पालन करना चाहिए एवं यथासंभव घर के कार्यों में अपनी माता की मदद करनी चाहिए। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए सदा पौष्टिक भोजन खाना चाहिए। बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मिष्ठी वासवानी ने कहा, यह समारोह केवल एक शैक्षणिक उपलब्धि का उत्सव नहीं, बल्कि बच्चों की रचनात्मकता और आत्म-विश्वास को प्रोत्साहित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर भी है। सत्र के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र दिए गए।


सचिव घनश्याम बूलचंदानी, विद्यासागर पब्लिक स्कूल के निदेशक भगवान दामानी, मिठी स्कूल के प्राचार्य अजय बहादुर, नवनिध की प्राचार्या अमृता मोटवानी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *