अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कलमकारी
कविता प्रतियोगिता में संत मैनेजमेंट कॉलेज की नुसरत रहीं प्रथम….भोपाल के महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने अपनी काव्य प्रतिभा दिखाई
संतनगर. भोपाल डॉट कॉम
संत हिरदराम गर्ल्स कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर काव्य लेखन प्रतियोगिता ‘कलमकारी’ का आयोजन किया गया, जिसमें भोपाल के कई महाविद्यालयों के 35 प्रतिभागियों ने काव्य पाठ किया।
प्रथम पुरस्कार नुसरत खान,संत हिरदाराम इंस्टिटयूट आफ मैनेजमेंट, द्वितीय पुरस्कार विकास मौर्य, कुशाभाऊ ठाकरे नर्सिंग कॉलेज, तृतीय पुरस्कार डियाना थॉमस ने प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार रिया जैम्स, आई.ई.एच.ई, विशेष पुरस्कार अवनि शर्मा, संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज को दिया गया।
संत कॉलेज की प्राचार्या डॉ डालिमा पारवानी ने कहा कि छात्राओं को निरंतर मौलिक लेखन की ओर प्रोत्साहित करने के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की गई, क्योंकि वर्तमान में सोशल मीडिया के विस्फोटक युग में हमारी विचार प्रस्तुति मौलिक नहीं रह पाती। प्रतियोगिता की निर्णायक डॉ. प्रज्ञा रावत, जो साहित्य सुरभि अलकरण एवं वागेश्वरी से सम्मानित हैं। उन्होंने कहा कि पुरानी परिपाटी में अपना नवीन कथ्य प्रस्तुत करें। डॉ. रेखा कस्तवार, वागेश्वरी एवं अभिनव शब्द शिल्पी सम्मान, राजेश्वरी दुष्यंत त्यागी सम्मान से सम्मानित, ने कहा कि हमें हर क्षण को जीना एवं उसका उत्सव मनाना आना चाहिए।उन्होंने सोशल मीडिया पर अच्छे बीज (कविता) डालने तथा लाइक्स पर ध्यान न देने कि सलाह दी।
कार्यक्रम का संचालन प्रो. आकांक्षा अरोरा, आभार विभा खरे एवं संयोजन लिटरेरी कमेटी कि डॉ. नेहा गुप्ता द्वारा किया।