संतनगर Update

मन से लड़ाई करना पड़ती है पढ़ाई के लिए : सिद्धभाऊजी

भोपाल.BDC News
कठिन परिश्रम के बिना विद्या धन अर्जित नहीं किया जा सकता। पढ़ाई के लिए मन से लड़ाई करना पड़ती है। विद्या वह धन है, जिसे कोई चुरा नहीं सकता। यह विचार सिद्धभाऊजी ने व्यक्त किए। वे प्रबुद्ध नागरिक मंच द्वारा बोर्ड कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के सम्मान समारोह में बोल रहे थे।
सम्मान समारोह का आयोजन साधु वासवानी स्कूल के नंदवानी भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत परंपरागत तरीके से दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। बच्चों ने ‘देश हमें देता है सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखें’ गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया। सिद्ध भाउजी उपस्थित हुए उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हर स्कूल से विद्यार्थी मैरिट में आए और एक लाख का चैक जीव सेवा संस्थान से प्राप्त करें। इसके लिए विद्यार्थी आज से ही अपना टाइम टेबिल बनाकर हर विषय पर ध्यान केंद्रित करें और अपने स्वर्णिम समय का सद्पयोग कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में जुट जाएं और पढ़ाई के साथ-साथ अपनी सेहत का भी ध्यान रखेंगे तो मंजिल अवश्य प्राप्त करेंगें।

शिक्षाविद् विष्णु गेहानी ने कहा कि बच्चों का लक्ष्य पढ़ाई है और पढ़ाई करके ही वह अच्छे इंसान बनकर अच्छे पद पर पहुंचेंगें। विद्यार्थी में वह शक्ति है जिसका प्रदर्शन करके वह सब कुछ हासिल कर सकते हैं। जीव सेवा संस्थान के सचिव महेश दयारामानी ने कहा कि प्रतिभा बिना तपस्या के नहीं आ सकती और विद्यार्थी जीवन भी एक तपस्या है और जो विद्यार्थी मेहनत करता है वह अवश्य मंजिल हासिल करता है।

कक्षा पाचंवी, आठवीं, दसवीं एवं वारहबी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले शासकीय- अशासकीय विद्यालय के विद्यार्थियों को प्रबुद्ध नागरिक मंच एवं सिद्धभाऊजी पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।


क्रार्यक्रम में बंसत चेलानी, महेश खटवानी, बल्लू चोईथानी, सुरेश जसवानी, राजेश हिंगोरानी, वासदेव वाधवानी, सुरेश राजपाल, आदि गणमान्य नागरिक एवं विद्यालयों के प्राचार्य एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं अभिभावक गण व विद्यार्थी उपस्थित थे।

भोपाल डॉट कॉम, संतनगर ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *