संतनगर Update

जीत का जश्न… दिल्ली ने लगाई मोदी की नीतियों पर मुहर: बंसल

दिल्ली की जीत का जश्न मनाया भाजपाइयों ने संतनगर में

भोपाल. BDC News
भाजपा संतनगर मंडल द्वारा दिल्ली की इतिहासिक जीत को लेकर आतिशबाज़ी कर मिठाई खिलाकर जश्न मनाया गया। भाजपा जिंदाबाद, दिल्ली जिंदाबाद के नारे लगे।


जिला उपाध्यक्ष राम बंसल ने कहा दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिला है। आम आदमी पार्टी की झूठी सरकार से दिल्ली की जनता को मुक्ति मिल गई है। दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास और गरीब कल्याण की नीतियों पर मुहर लगाई है। मंडल अध्यक्ष मनीष बागवानी ने बताया की दिल्ली के दिल वालो ने दिल जीत लिया दिल्ली मे अब विकास के पथ पर डबल इंजन की सरकार चलेगी।


इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राहुल राजपूत, रमेश जनयानी, माखन सिंह राजपूत, चंद्रप्रकाश इसरानी, बसंत चेलानी, किशन अच्छानी, कमल विधानी, सूरज यादव, शेटी चंदनानी, जगदीश असवानी, उमेश नागर, युवा मोर्चा के अध्यक्ष रामू केवट, मिक्की दास, हीरो इसरानी, ललित रायचंदानी, सुमित आहूजा, शिव मिश्रा, हिमांशु चौकीकर, किशोर साधवानी, प्रदीप मेवाड़ा, दीपक मेहर, महेंद्र शर्मा गुड्डू मेहरा, पुरषोतम गीदवानी, नवीन भोजवानी, गुड्डू रुपानी, देवी रजक, कुंवर सिंह नागर, सनी गिड़वानी, विजय डोडानी, आदि समस्त कार्यकर्ता मौजूद थे ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *