संतनगर Update

कंडों की होली जलाकर पर्यावरण की रक्षा का संकल्प

साधु वासवानी स्कूल में होलिका दहन, 50 साल पुरानी कंडों की होली जलाने की है परंपरा


भोपाल. BDC News
साधु वासवानी स्कूल मैदान में होलिका दहन किया गया। कंडों की होली जलाई गई। शिक्षाविद् विष्णु गेहानी ने कहा कि होली का पर्व पवित्र पर्व है इस पर्व को हमें प्रेम सद्भावना व भाईचारे के साथ मनाना चाहिए, आज हम सभी मिलकर रंगों के इस त्यौहार को प्रेम से मनाकर इस पर्व के उत्साह को बरकरार रखें, विद्यालय में जलाऊ लकड़ी की खपत बचाने पर्यावरण शुद्धि एवं वनों की सुरक्षा के लिए होलिका को कंडों से सुशोभित किया गया है। उन्होंने कहा कि हमें तिलक होली मनानी चाहिए, क्योंकि रंगों की होली खेलने से लाखों लीटर पानी का अपव्यय होता है। हमें सूखी एवं तिलक होली खेलनी चाहिए। कमल प्रेमचंदानीजी ने भगत प्रहलादऔरहोलिकामाता की कथासुनातेहुए बतायाकिसत्य की जीतऔर अधर्म के नाश का पावन पर्व है होली।


कार्यक्रम में एमआईसी सदस्य राजेश हिंगोरानी, संस्कार स्कूल के सचिव बसंत चेलानी, वासदेव वाधवानी,समाजसेवी कमल प्रेमचंदानी, सिंधी सेंट्रल पंचायत के महासचिव सुरेश जसवानी ने कहा कि होली का पर्व उमंग व उत्साह के साथ मनाएं और अपनी सोच को सकारात्मक रखें आज का पर्व हमें यही संदेश देता है किस भी भेदभाव मिटाकर एक-दूसरे को गले लगाएं और सभी शिकवे, शिकायतें दूर करके प्रेम व एकता के साथ भाईचारा बनाकर चलें।


कार्यक्रम में सुरेश राजपाल, धर्मप्रकाश मोटवानी, नंददादलानी, महेश खटवानी, विवेक मिश्रा, नरेशचोटरानी, ज्योतिचौहान, प्रिया धर्मदासानी आदि ने होली के पर्व की बधाइयां दी। विद्यार्थियों ने पुष्पों की वर्षा कर होली मनाई। पंडित रामकिशन पराशर ने अतिथियों के साथ विधिवत् मंत्रोच्चार के साथ होलिका की पूजा संपन्न करवाई।


इस अवसर पर शिक्षक-शिक्षिकाओं ने होली के गीत गाकर, होलिका की परिक्रमा की पल्लव के साथ सभी ने भगत प्रहलाद की जय, नरसिंह अवतार की जय के नारे लगाए तत्पश्चात होलिका का दहन किया गया। सभी ने एक-दूसरे को तिलक लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रममें प्राचार्या सुतापाजॉयसवाल, दीपा आहूजा एवं समस्त स्टॉफ उपस्थित हुए। संचालन भावना कलवानी ने किया।

भोपाल डॉट कॉम, संतनगर ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *