नरेश ज्ञानचंदानी के मूव्हमेंट पर थद्धाराम हॉल तोड़ने का काउंटर अटैक
पूज्य सिंधी पंचायत के समर्थन का जवाब …. सिंधी सेंट्रल पंचायत हिरदाराम नगर के ज्ञापन में
- थद्धाराम कम्युनिटी हॉल तोड़कर आवासीय परिसर बनाया जाए…. वजह बदहाली और अनुपयोगी है।
- जसलोक कन्या स्कूल को आवासीय परिसर बनाया जाए … वजह छात्राओं कीसंख्या केवल 200 बची है।
- विस्थापितों के पट्टों के नवीनीकरण के लिए शिविर लगाए जाएं.. वन ट्री हिल्स लीज नवीनीकरण का मुद्दा उठाया।
यह तीन मांगें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक वाया विधायक रामेश्वर शर्मा सिंधी सेंट्रल पंचायत हिरदाराम नगर ने पहुंचाई हैं। पहली मांग दशहरा मैदान पर मंच का विरोध करने वाले कांग्रेस नेता नरेश ज्ञानचंदानी पर काउंटर मूव्ह माना जा रहा है, क्योंकि जिस थद्धाराम कम्युनिटी हॉल की जगह आवासीय परिसर की मांग की जा रही है, वह ज्ञानंचदानी की भावनाओं से जुड़ा मसला है। मांग भले ही सिंधी सेंट्रल पंचायत कर रही है, लेकिन स्क्रिप्ट कहीं और लिखी गई है। मंच के विरोध में खड़ी पूज्य सिंधी पंचायत के सामान्तर सिंधी सेंट्रल पंचायत को खड़ा किया गया है। कॉमिर्शियल एवं आवासीय प्रोजेक्ट्स पर विधायक का फोकस है।
यह काउंटर है
कहा जा रहा है दशहरा मैदान पर पुराना मंच हटाने के लिए नया मंच भी उसी का हिस्सा है। कांग्रेस नेता नरेश ज्ञानचंदानी मामले का उठाकर विधायक के कामर्शियल और आवासीय प्रोजेक्ट्स को रोकना चाहते हैं, जो उनका धर्म भी है। थद्धाराम कम्युनिटी हॉल के साथ जसलोक स्कूल का आवासीय परिसर से जोड़ने की वजह मुद्दे को लेकर सवालों का जवाब देने लायक बनाना है। इसलिए जसलोक स्कूल की मांग भी जोड़ी गई है।
यह तो ड्यूटी थी
तीसरी मांग की बात करें तो सिंधी सेंट्रल पंचायत हिरदाराम नगर ने अपना सामाजिक कलेवर बनाए रखने के लिए सिंधी विस्थापितों के लंबित प्रकरणों के निराकरण लिए शिविर लाए जाने मांग की है। वन ट्री हिल्स की लीज नवीनीकरण का मसला भी इसलिए उठाया गया है।
चलते-चलते…
माना जा रहा है दशहरा पर नए मंच का विरोध करने पर थद्धाराम कम्युनिटी हॉल की जगह आवासीय परिसर की मांग को हवा दी जाएगी, जो दुखती नस पर हमला होगा… विरोध के सुरों को धीमा करने की भूमिका भी है