आ रही है माननीया.. चलो सड़क की सुध ले लें
हिरदाराम नगर। भोपाल डॉट कॉम
एक नवंबर से संतनगर की हर सड़क, हर गली बनाने के निर्देश विधायक रामेश्वर शर्मा ने विधायक चौपाल के बाद समीक्षा बैठक में अफसरों को दिए थे, लेकिन शनिवार को एक कार्यक्रम में विधायक रामेश्वर शर्मा और महापौर मालती राय के आने के पहले उस सड़क पर पेचवर्क शुरू हो गया, जो आयोजन स्थल का आवागमन मार्ग है।
बात करे रहे विद्या सागर पब्लिक स्कूल से संस्कार पब्लिक स्कूल की सड़क की। शनिवार को सिंधी सेवा ट्रस्ट का संस्कार स्कूल में आयोजन है, जिसमें विधायक और महापौर को बतौर अतिथि आ रहे हैं। इसलिए सुबह से सड़क की चिंता पर निर्माण एजेंसी एक्शन दिखी। सड़क पर पेचवर्क शुरू कर दिया गया, जिससे पता लग सके गड्ढों को लेकर चिंता है और एक नवंबर से सड़कों के रखरखाव का काम तेज हो जाएगा।
बता दे.. विधायक चौपाल में बारिश से खराब सड़कों की बदहाली को लेकर लोगों ने नाराजगी जताई थी। निर्देश तो उसी वक्त दिए गए थे, लेकिन महापौर के आगमन से पहले सक्रियता पर लोगों का कहना है, ऐसी सक्रियता बनी रहे तो अच्छा है।