भोपाल. BDC NEWS
भाजपा संतनगर मंडल की बैठक आयोजित की गई, जिसमें स्थापना दिवस समेत आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा हुई। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राम बंसल ने कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों के बारे में बताया। बैठक में 6 अप्रैल को भाजपा के स्थापना दिवस और 14 अप्रैल को संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में लोकसभा में वक्फ बोर्ड संशोधन कानून के पारित होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया गया। उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह कानून गरीब अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा।
बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील वासवानी, जिला उपाध्यक्ष राहुल राजपूत, जिला मंत्री प्रवीण प्रेमचंदानी, रमेश जनयानी, पूर्व पार्षद माखन सिंह राजपूत, पूर्व मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश इसरानी, पूर्व मंडल अध्यक्ष कमल विधानी, जिला महामंत्री सूरज यादव, बबलू चावला, विकास मारन, शेट्टी चंदनानी, रामनारायण मांझी उमेश नगर, नरेंद्र विष्ठ, महिला मोर्चा की अध्यक्ष भारती मूलचंदानी, लीला राजपूत, सीमा लालवानी, शिव मिश्रा, ललित रायचंदानी, कैलाश दादलानी, पुरुषोत्तम गिदवानी सहित कई बूथ अध्यक्ष, पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बैठक के बाद पार्टी कार्यकर्ता और बूथ अध्यक्ष रहे अशोक पारवानी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
भोपाल डॉट कॉम, संतनगर ब्यूरो
- India vs South Africa 3rd ODI: वैभव, विराट, रोहित बने जीत के शिल्पकार, गेंदबाजों ने लिख दी थी इबारत

- जावरा इंडस्ट्रियल एरिया में गैस रिसी, रतलाम में 3 फायरकर्मी समेत 5 लोगों की हालत बिगड़ी

- आज की बड़ी खबरें: केरल में SIR मियाद बढ़ी, यूपी में डिटेंशन सेंटर मॉडल, ट्रंप को FIFA पीस अवॉर्ड, सोनिया केस सुनवाई, UK PCS पर रोक

- धुरंधर पार्ट 2 vs टॉक्सिक: रणवीर सिंह और यश की भिड़ंत तय, ईद 2026 पर होगी बॉक्स ऑफिस की सबसे बड़ी टक्कर

- Gold And Silver Price Today 6 December 2025: सोना-चांदी के ताजा रेट, जानिए आज विभिन्न शहरों में भाव





.png?w=150&resize=150,150&ssl=1)