संतनगर Update

भाजपा मां के समान, तन, मन धन से करें सेवा

– भाजपा कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर शुरू

हिरदाराम नगर। BDC news
संतनगर भाजपा अपने कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। दो दिनी शिविर का शुभारंभ साधु वासवानी कॉलेज के सभागार में हुआ।
प्रशिक्षण शिविर में 5 सत्र आयोजित किया जा रहा है। हर सत्र में भाजपा संगठन से जुड़े नेता कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दे रहे हैं। वक्ता ने कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि पार्टी हमारी मां के समान है । अतः वे तन मन से अपनी मां की सेवा करे और भाजपा की नीतियों का जन जन तक प्रसारण करें । इस अवसर पर चित्र प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ आदरणीय अनिल उपाध्याय एवं राकेश शर्मा के साथ मण्डल महामंत्री सूरज यादव व बबलू चावला ने किया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामाचरण मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण के साथ हुआ, उसके बाद पार्टी का गीत किरण वाधवानी एवं शीला शामनानी गाया। संगठन अनिल उपाध्याय, राकेश शर्मा, राघवेन्द्र गौतम, विजयजी दुबे, एवं महाराष्ट्र से पधारे महाराष्ट्र भाजपा के प्रवक्ता विवेक तिवारी के सत्र हुये, जिसमें राकेश शर्मा ने कहा कि सरकार सेवा करने के लिये हैं और सेवा में लगी हुई है । किसानों को 10 घंटे बिजली दी जा रही है, सरकार बुजुर्गो, युवाओं, महिलाओं एवं लड़कियों के लिये अनेक योजनायें चला रही है । उन योजनाओं को प्रत्येक कार्यकर्ता घर घर पहुंचाये ।
मण्डल अध्यक्ष कमल वीधानी ने अतिथियों का स्वागत किया । प्रत्येक सत्र में अध्यक्षता संत नगर के नेताओं ने जिसमें से सुशील वासवानी, कमल प्रेमचंदानी, रमेश जनियानी, बसंत चेलानी, एवं कन्हैयालाल इसरानी ने की। रविवार को शिविर के अंतिम दिन भी नेता कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देंगे और पुरस्कृत करेंगे ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में राहुल राजपूत, सुमित आहूजा, महेश खटवानी, राजेश हिंगोरानी, नरेन्द्र लालवानी, किशन अच्छानी, उमेश नागर, मुस्कान हीरानंदानी, लीला राजपूत, भारती मूलचंदानी, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *