संतनगर Update

बैरागढ़ पुलिस की बड़ी सफलता: 10 खोए मोबाइल मालिकों को लौटाए

शिकायत के बाद सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से हासिल किए


हिरदाराम नगर.BDC NEWS
बैरागढ़ थाना क्षेत्र में खोए हुए 10 मोबाइल पुलिस ने सोमवार को उनके मालिकों के सुपुर्द कर दिए हैं। खोने की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने के आईएमइआई नंबर से सर्चिंग पर डाला था। मोबाइल मिलने पर लोगों ने कहा, उम्मीद ही नहीं थी।


बैरागढ़ थाना प्रभारी अशोक गौतम ने बताया कि बैरागढ़ थाने में मोबाइल गुम होने की शिकायतें आईं थीं। गुम हुए मोबाइलों के आईएमइआई नंबर लेकर उन्हें सर्विलांस पर डाला गया था। मिलने और इन मोबाइलों की खोज की गई खोज में लगभग 10 मोबाइल मिले हैं जिन्हें लोगों के सुपुर्द कर दिया गया। इन मोबाइलों की कीमत दो लाख रूपये है। गौतम ने बताया कि यह मोबाइल बैरागढ़ साइबर डेस्क ने दूरसंचार विभाग के द्वारा संचालित केन्द्रीय उपकरण पहचान रजिस्टर के माध्यम से जब्त करने में कामयाबी हासिल की है। यह मोबाइल माह फरवरी में खोए थे, जो सैमसंग, रियलमी, विवो, ओप्पो व अन्य कंपनियों के हैं, उन्हें सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से सर्च किया गया।

गौतम ने बताया कि मोबाइलों के मालिकों को फोन कर थाने बुलाया गया था। कोई मोबाइल मजदूरी करने वाले विकलांग शख्स का था, कोई स्टूडेंट्स का, ड्राइवर का तो कोई महिलाओं का। सुपुर्दगी की प्रक्रिया पूरी करने के बाद मोबाइलों को दिया गया है। जिन लोगों के मोबाइल गुम हुए थे वह संतनगर और उसके आसपास के क्षेत्रों के रहने वाले लोगों के हैं । सभी को कागजाई कार्रवाई करने के बाद मोबाइल के लॉक खोलकर दे दिए गए हैं। मोबाइल ढूंढने में प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र बाथम, इमरान वेग, महिला आरक्षक जैनिश कुरैशी की भूमिका रही।

दो पेटी अवैध शराब जब्त की
बैरागढ़ पुलिस ने रविवार रात संतजी के कुटिया के पास से दो पेटी अवैध शराब जब्त की है। मामले में एक गिरफ्तारी की गई है। शराब की कीमत करीब 18 हजार 500 रूपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही परिवहन के लिए इस्तेमाल किया जा रहा दो पहिया वाहन भी जब्त किया है। आरोपी को जमानत पर छोड़ दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *