आरोग्य रहने प्राकृतिक चिकित्सा के गुर सीख रहे ऑनलाइन
– एक जून से चल रहा 10 दिनी कैंप
हिरदाराम नगर। बीडीसी न्यूज
संत हिरदाराम योगा एण्ड नेचर क्योर हॉस्पिटल ने 10 दिनी ऑनलाइन डिटॉक्स कैंप का आयोजन किया जा रहा है। आरोग्य केन्द्र ने इसका आयोजन कर रहा है। शुक्रवार को कैंप में शिविरार्थियों को घर बैठे डॉक्टरों ने परामर्श दिया। प्राकृतिक उपचार, योग, उपवास एवं अपक्व आहार, रसाहार, फलाहार के माध्यम से स्वस्थ रहने के गुण सीखे। कैंप में कुल 25 शिविरार्थियों ने भाग लिया है। कैंप की शुरूआत आरोग्य केन्द्र के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गुलाबराय टेवानी ने की।
कैंप में सुबह आठ से 9.30 तक तथा शाम को छह से 7.30बजे तक व्याख्यान सत्र एवं शंका समाधान सत्र का आयोजन किया जा रहा है। व्याख्यान सत्र डॉ. अर्जुन टेवानी ने बताया कि भोजन ही रोगों का ठीक करता है और भोजन से ही रोग होते है। हमें कौन से भोजन से रोगों का छुटकारा होता है, कौन से रोगों का भोजन से बचाव होता है और कौन से भोजन से रोग होते है ।
सामान्य आहार जैसे सलाद, फल, अंकुरित यह सब सेवन करने से रोगों से बचाव होता है और शरीर के अंदर जो रोग है उनको निकालने में भी ये मदद करता है। हम औषधियाँ जैसे करेले का रस, लोकी का रस, अदरक, नींबु, एलोवेरा इनसे हमारे हर प्रकार के रोगों का छुटकारा हो जाता है। डा प्रदीप नायर ने बताया कि योग, प्राकृतिक चिकित्सा एवं आहार के माध्यम से घर पर ही रहकर कैसे आप अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा सकते है।
कोरोना की वजह से लोगों में जो डर बैठ गया है जिसकी वजह से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है तो उन्होंने बताया कि कैसे आप अपने डर को भगा कर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा सकते है। अन्य विषयों पर आरोग्य केन्द्र के विभिन्न डॉक्टरों द्वारा पांच से 10 जून तक लिया जायेगा। शिविर एवं संस्था के सम्बन्ध में किसी भी व्यक्ति को कोई भी जानकारी प्राप्त करनी हो तो वह आरोग्य केन्द्र के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गुलाब रॉय टेवानी से मोबाइल नम्बर 7509010110, 7000915602 पर सम्पर्क कर सकते हैं।