मानव सेवा के पुजारी का महाप्रयाण, सेवा का संकल्प, सेवा का अनुष्ठान
संत हिरदारामजी को नमन्
पुष्कर का संत सीखा गया, मानव को मानव सेवा का पाठ… 14वीं पुण्य तिथि पर संतनगर ने दोहराया सेवा का संकल्प….
कुटिया में जुटे अनुयायी
संत हिरदारामजी के महाप्रयाण दिवस पर संतजी के अनुयायी कुटिया में जुटे… माथा टेककर का- बच्चे, बूढे और बीमार है परमेश्वर के यार..
आम और खास सेवा संकल्प धाम मे
महाप्रयाण दिवस पर प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कुटिया में माथा टेका, भाजपा के महामंत्री भगवानदास सबनानी, विधायक कृष्ण गौर भी पहुंचे नमन करने
सेवा सदन में सेवा
संतजी की पुण्य तिथि पर सेवासदन नेत्र चिकित्सालय में आई चैकअप कैप हुआ… बुजुर्गों की आंखों की देखरेख की गई
बीडीसी न्यूज नमन करता है संतजी को…