संतनगर Update

75 वां स्वतंत्रता दिवस: बच्चों ने ऑनलाइन मनाया

संतनगर मे जगह-जगह फहराया तिरंगा

हिरदाराम नगर।

आजादी जश्न संतनगर के स्कूल में मनाया गया। विशिष्ठजनों ने झंडावंदन किया। ज्यादातर स्कूलों के कार्यक्रम से बच्चे ऑनलाइन जुडे़।

शहीद हेमू कालानी सोसाइटी के कॉलेजों एवं स्कूलों में देश का 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। कर्नल नारायण पारवानी ने तिरंगा फहराया। कार्यक्रम से स्टूडेट‌्स ऑनलाइन जुड़े। देशप्रेम से ओतप्रोत भाषण, कविताएँ, नृत्य और गीतों के वीडियो बनाकर शिक्षण संस्थाओं की वेबसाइटों पर अपलोड किए। कार्यक्रम में मौजूद लोगों के लिए कोरोना गाइड लाइन का पूरा पालन किया गया। झंडावंदन में संस्था के पदाधिकारी हीरो ज्ञानचंदानी एसी साधवानी, केएल रामनानी, भगवान दामानी व अन्य शामिल हुए। स्कूलों एवं कॉलेजों के प्राचार्य और शिक्षण परिवार भी मौजूद था। इस पर संत सिद्धभाऊ के संदेश का वाचन किया गया।

 


साधु वासवानी स्कूल में 75वां स्वतंत्रता दिवस सोशल डिस्टेंसिग के साथ मनाया गया। विधायक रामेश्वर शर्मा ने विशिष्ठजनों की मौजूदगी में झंडावंदन किया। बच्चों ने मार्च पास्ट किया। शिक्षाविद् विष्णु गेहानी ने स्वागत भाषण दिया। समाजसेवी हीरो ज्ञानचंदानी कहा कि जब देशभक्ति की बात आती है तो शिक्षकों की सेवाओं को भी नजरअदांज नहीं किया जा सकता, शिक्षक ही निर्माता है जो बच्चों के भविष्य का निर्माण करते हैं। समाजसेवी भगवान दामानी, सिंधी पंचायत के अध्यक्ष साबूमल रीझवानी ने अपने विचार रखे। बच्चों ने भाषण और कविताओं के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। अतिथ्रियों ने स्वाधीनता संग्राम बलिदान देने वालों को याद किया। उन्होंने कहा हर भारत वासी की  ड्यूटी ही कि  देश के भविष्य को सुनहरा बनाए। देश परआज मरने की जरूरत नहीं है लेकिन देश के लिए जीने की जरूरत है। स्वच्छता, वैक्सीनेशन में अपने योगदान दें।


दीपमाला पागारानी संस्कार पब्लिक स्कूल में झंडावंदन किया गया। जिसमें बच्चों ने ऑनलाइन भाग लिया एवं मोबाइल के माध्यम से देश भक्ति पर आधारित कविता एवं भाषण प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में विधायक रामेश्वर शर्मा, संस्था के अध्यक्ष सुशील वासवानी, सचिव बसंत चेलानी, चन्दर नागदेव, नारायणदास लालवानी, गुलाब सेजवानी, राजकुमार झमटानी, भाजपा नेता राम बंसल, चन्द्र प्रकाश इसरानी अन्य लोगों शामिल हुए।


 

  • लक्ष्मीदेवी विक्योमल शर्राफ एज्यूकेशनल सोसायटी गांधीनगर में ध्वजारोहण किया गया। संस्था के सचिव रमेश हिंगोरानी, संचालक योगेश हिंगोरानी, नीलेश हिंगोरानी एवं प्राचार्य तथा समस्त स्टॉफ ने झण्डा वंदन कर झण्डे को सलामी दी एवं राष्ट्रगान गाया।लाइफ लाइन पब्लिक स्कूल की तीनों शाखाओं में ध्वजारोहण हुआ। प्राचार्य किरण वाधवानी ने झंडे को सलामी ली झंडावंदन किया। कार्यक्रम में सदस्य गोविंदराम वाधवानी, याशिका उमरे, सपना गुप्ता, माधुरी पंजवानी, दीक्षा अहिरवार आदि उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *