संतनगर Update

नगर सरकार… किसका होगा वार्ड पांच राहुल या मारन

वार्ड पांच

राहुल का परिवार टाइम


वार्ड पांच से भाजपा ने युवा चेहरा राहुल राजपूत को उतारा था। राजपूत सुमित पचौरी की जिला टीम में नंबर दो का कद रखते हैं। भाजपा की संतनगर की सियासत में युवा नेताओं में गिने जाते हैं, जो संगठन की पसंद के रूप में नगर निगम चुनाव में उतरे हैं। मतदान के दूसरे दिन राजपूत ने अपने परिवार को पूरा वक्त दिया। कार्यकर्ताओं से फीड बैक लिया। परिजनों से मुलाकात के लिए वक्त ​निकालते हुए बहन के घर पास किया। चुनाव के मतदान का फीडबैक लिया। पूर्व पार्षद माखन राजपूत के साथ सियासी समीकरण पर चर्चा की।

क्या दोहराएंगे मारन अतीत


पूर्व परिषद में संतनगर से इकलौते पार्षद रहे अशोक मारन बदले वार्ड से चुनाव मैदान में थे। वार्ड तीन महिला आरक्षित होने से मारन को वार्ड पांच से किस्मत अहमाने का मौका मिला था, जो उनके प्रभाव वाले वार्ड से दीगर था। मारन ने नए वार्ड में नए सिरे से अपनी जमीन तैयार की। मतदान के बाद हार जीत का गुणा भाग लगाने वे समर्थकों के साथ बैठे। सुबह अपने प्रतिष्ठान पर पूजा अर्चना के साथ दिन की शुरूआत की। इसके बाद चुनाव में हुए मतदान का फीडबैक लिया। कुछ लोगों ने एडवांस में ही बधाई देने के लिए मुंह मीठा कराया। शाम का वक्त मारन ने अपने परिवार के साथ बिताया। बता दे मारन स्थानीय राजनीति में संगठन के मुखिया के रूप में काम कर रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *