15 साल पहले किया कब्जा, 10 साल पहले बनाया मैरिज गार्डन, प्रशासन की जैसीबी पहुंची अब
भैंसाखेड़ी में चार से पांच करोड़ की जमीन मुक्त कराई गई
हिरदाराम नगर। 03 अक्टूबर 2021 BDC NEWS
भोपाल-इंदौर मार्ग पर भैंसाखेड़ी में 15 साल पहले सरकारी जमीन पर कब्जा किया। 10 पहले मैरिज गार्डन बनाया। भू माफिया पर कार्रवाई के चलते प्रशासन की तिरछी नजर हुई। कलेक्टर गाइड लाइन के हिसाब से चार से पांच करोड़ की जमीन बताई जा रही है।
बात कर रहे है जिला प्रशासन की संतनगर के पास हुई कार्रवाई की। भैंसाखेड़ी में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और सरकारी रास्ते के लिए छोड़ी गई डेढ़ एकड़ जमीन पर कब्जा कर आकाश मैरिज गार्डन बनाया दिया गया था। कब्जे को अंजाम जवाहर शंभवी और श्यामसुंदर शर्मा ने दिया था। 10 साल चले गार्डन के कब्जे को हटाने की कार्रवाई की गई है। जिल प्रशासन ने रविवार को तीन घंटे नपती के बाद जेसीबी से चार घंटे की कार्रवाई में अतिक्रमण हटाया गया। पूरी कार्रवाई तहसीलदार गुलाब सिंह की मौजूदगी में हुई।
15 साल से था कब्जा
एसडीएम ने बताया कि जमीन पर पंद्रह साल से कब्जा था। दस वर्ष पहले मैरिज गार्डन खोला गया था, जिस जमीन से कब्जा हटाया गया है उसकी कीमत चार से पांच करोड़ के बीच है। मुक्त कराई गई जमीन राष्ट्रीय राजमार्ग को सौंप दी जाएगी। साथ ही जो हिस्सा सरकारी रास्ते के लिए छोड़ा हैए उस पर रास्ता ही बनाया जाएगा
कार्रवाई से हड़कंप
अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के बाद से लालघाटी से लेकर भैंसाखेड़ी तक बने कई गार्डन कब्जे के फेर में हैं, जिन पर कभी भी कार्रवाई हो सकती है। वैसे भी ग्रीन बेल्ट का फेर भी है।
—