भौंरी बाइपास पर बस से टकराया ट्राला, एक की मौत, कई घायल
संतनगर. BDC NEWS
राजधानी भोपाल में हादसा हुआ है। भोपाल के भौंरी बायपास पर देर रात सड़क पर खड़ी बस को ट्राले ने टक्कर मार दी। इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है। घायलों को हमीदिया अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।
इंदौर भोपाल मार्ग पर बने खजूरी थाना अंतर्गत भोरी बाईपास के पास राम मंदिर के सामने रॉग साइड में खड़ी श्रद्धालुओं से भरी एक बस को तेज रफ्तार ट्राले ने जोरदार टक्कर मार दी घटना रात 11:30 बजे की बताई जा रही है। इसमें घटना से दो की हालत गंभीर है । खजूरी थाना प्रभारी नीरज वर्मा ने बताया कि रॉग साइड खड़ी होने के बाद भी बस ड्राइवर ने ना तो इंडिकेशन चलाया था और ना ही पार्किंग जिसके चलते ट्राला बस में भिड़ा। श्री वर्मा ने बताया कि इस घटना में 10 एम्बुलेंस 108 पहुंची थी हादसे में नासिक रोड निवासी 53 राजेंद्र विनायक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि खाड़ेराव 70 वर्ष और और विलास 53 को हमीदिया में भर्ती किया गया है ।
59 लोग थे बस में
इस बस में करीबन 59 यात्री थे, जो ओंकारेश्वर से दर्शन का चित्रकूट जा रहे थे। बस राम मंदिर पर रूकी थी। घटना के दौरान बस का आगे का बांया हिस्सा चपेट में आया गया। हादसे में राजेन्द्र नाम के व्यक्ति को टक्कर मार दी थी।
रवि कुमार,ब्यूरो चीफ