संतनगर Update

जरूरतमंदों की चिकित्सा के उपकरण देगा रोटरी क्लब

— लंदन के रोटरी अध्यक्ष विजय पटेल सेवासदन आए
हिरदाराम नगर।
लंदन के रोटरी मंडलाध्यक्ष विजय पटेल और स्थानीय रोटरी क्लबों के पदाधिकारियों ने सेवासदन नेत्र चिकित्सालय में चल रहे सेवा कार्यों का देखा; साथ ही नेत्र ऑपरेशन के लिये भर्ती मरीजों से बातचीत की ।
इस अवसर पर नैना पटेल, भारत के निर्वाचित रोटरी मंडलाध्यक्ष जिनेन्द्र जैन, शाहपुरा भोपाल के रोटरी क्लब अध्यक्ष सीबी मगरदे, बीपी पाटीदार तथा सेवासदन के प्रबंधन ट्रस्टी एलसी जनियानी प्रमुख रूप से उपस्थितथे । पटेल लंदन में बसे भारतीय मूल के रोटरी पदाधिकारी हैं।
बता दे रोटरी इंटरनेशनल ने साल 2020 में सेवासदन नेत्र चिकित्सालय को 26 लाख रूपये मूल्य की एक हमफ्री विजुअल फील्ड एनालाइज़र मशीन दान में दी थी। जिससे ग्लाकोमा रोगियों की अचूक जांच की जाती है। एक वर्ष में सेवासदन में मशीन से 867 ग्लाकोमा रोगियों की आंखों की जांच की गई है। पटेल ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से चर्चा की। पटेल ने सेवासदन की सेवाओं की सराहना की। पटेल ने कहा कि इस अस्पताल की सेवा गुणवत्ता को दृष्टिगत रखते हुए रोटरी क्लब कुछ अन्य उपकरण भी दान में देने पर विचार कर सकते हैं।
इस अवसर पर रोटरी के पूर्व अध्यक्ष आरबी राय, मंडल सचिव ओम प्रकाश आसनानी तथा अन्य क्लबों के पदाधिकारी, सेवा सदन के अस्पताल प्रषासक कुषल धर्मानी, अनुशा पाठक भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *