सिंधी पंचायतों की “पंचायत” अपनी ढपली, अपना राग

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

हिरदाराम नगर। रवि नाथानी

दलगत राजनीति से ऊपर उठकर संतनगर की समस्याओं के लिए एकजुट हो जाएं… एकजुटता न होने के चलते ही अंडर या ओवर ब्रिज में लेटलतीफी बनी हुई है… मेन रोड पर बीआरटीएस कॉरिडोर बन गया और कायम है। यह संदेश आहे गवाहे सामाजिक सिंधी पंचायतों के मंच से आता रहता है, लेकिन पंचायतों में ही एकजुटता नहीं है, अपनी ढपली अपना राग सुनाई देता रहेगा, समस्याओं के लिए अभियानों का ऐलान यूं ही होता रहेगा… पूज्य सिंधी पंचायत कमराबंद मंथन करती रहेगी सिंधी सेंट्रल पंचायत ज्ञापन सौंपती रहेगी और पत्र भेजती रहेगी।

संतनगर में दो पंचायतें एक से मुद‌्दों पर अलग-अलग मोर्चे पर हैं।  दोनों का मकसद शहर की समस्याओं को लेकर अपनी सक्रियता बताना है। पूज्य सिंधी पंचायत के पदाधिकारी शहर के बुद्धिजीवियों के साथ बैठे। सामाजिक संस्थाओं को लेकर दुष्प्रचार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही बीआरटीए कॉरिडोर से चौपट हुए कारोबार और अंडर या ओवर ब्रिज में देरी पर नाराजगी जताई गई। बैठक में एक जुटता की कमी का जिक्र किया गया-कहा गया कि बीआरटीएस जब बन रहा था, उस समय भी एकजुटता नहीं हुई। सालों बाद फिर उसका रोना रोया जा रहा है। कॉरिडोर हटाने के लिए अभी भी एकजुटता नहीं रही तो कोई भी प्रयास का दावा या तैयारी बेमानी होगी। अंडर या ओवर ब्रिज के लिए जिस स्तर पर प्रयास शुरू होने है, वह जनप्रतिनिधि हर रोज संतनगर आते हैं, उनसे सीधे आग्रह किया जाए। संतनगर में ब्लैकमेलिंग की बात भी कही गई। इसमें किस तरह पंचायत हस्तक्षेप कर सकती है, इस पर विचार किया गया। पंचायत अध्यक्ष साबू रीझवानी ने समस्याओं को लेकर पंचायत की रणनीति और आगे बढ़ने की बात कही। रीझवानी ने कहा संतनगर की समस्याओं को लेकर दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करना होगा।

एमएलए ने दोहराया एक्शन का भरोसा

सिंधी सेंट्रल पंचायत संतनगर जब पूज्य सिंधी पंचायत कमरे में बैठकर कर रही थी, तब सेंट्रल पंचायत की अगवाई में सिंधी विस्थापित परिवारों के लंबित पट्टा प्रकरणों, नवीनीकरण में अनावश्यक देरी, कनवेयंस डीड के नामांतरण को लेकर फिर एक और ज्ञापन विधायक को सौंपा जा था। विधायक रामेश्वर शर्मा का जवाब भी पुराना मिला है.. मुख्यमंत्री से मिलकर समस्या हल करवाएंगे। अड़ंगा लगाने वाले अफसरों पर एक्शन लिया जाए। युवा सदन से पंचायत के नुमाइंदे भरोसा लेकर आए कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर पट्टों व कन्वेयंस डीड बावत जो अधिकारी अड़ंगेबाजी कर रहे हैं, उन्हें हटाया जाएगा, एक्शन लिया जाएगा और निराकरण की दिशा में शीघ्रता की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *