विधायक प्रतिनिधि राधे महाराज- कांग्रेस नेता सोनू तोमर का ऑडियो वायरल
भोपाल. भोपाल डॉट कॉम
विधायक प्रतिनिधि राधे महाराज और कांग्रेस नेता सोनू तोमर के बीच बातचीत ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राधे महाराज सोनू तोमर से परेशान होकर संतनगर छोड़कर गांव जाने की बात कह रहे हैं। भोपाल डॉट कॉम (BDC News) ऑडियों की पुष्टि नहीं करता। चलिए सुनते है ऑडियो..