धर्मसंतनगर Update

Mahashivaratri : संतनगर में 25 फरवरी को अघोरी साधना, 26 को अभिषेक

भोपाल.BDC News
महाशिवरात्रि की तैयारियां अंतिम दौर में है। शिवरात्रि उत्सव की शुरूआत हो गई है। शिव की अघोरी साधना 25 फरवरी की रात होगी। 26 फरवरी को मंदिर एवं दरबार में पूजा अर्चना एवं शिवाभिषेक, भंडारे होंगे।

अघोरी क्रियाएं, जागरण होगा
महाकाल सेना समिति दो दिवसीय आयोजन के बीच महाशिवरात्रि का पर्व मनाएगी। कार्यक्रम की शुरूआत 25 फरवरी को जागरण एवं अघोरी लीलाओं के साथ होगी। समिति के प्रमुख जुगल वाधवानी ने बताया है कि महाशिवरात्रि पर 25 फरवरी को जागरण एवं अघोरी लीलाएं होंगी। कार्यक्रम मिनी मार्केट में रात 9 बजे से शुरू होगा, जिसमें गौरव श्रीवास्तव, नम्रता कुशवाह, चेतन शर्मा शामिल रहेंगे। 26 फरवरी को प्रातः 10.00 बजे पंचामृत अभिषेक, हवन एवं आम भण्डारे का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम दीपक शिवनानी, संदीप जावरानी, भरत पारदासानी द्वारा आयोजित किया जा रहा हैं।


शिव पार्वती विवाह होगा
भूतेश्वर महादेव मंदिर नई बस्ती, भैंसाखेड़ी प्रांगण में महा शिवरात्रि पर शिव-पार्वती विवाह महोत्सव मनाया जायेगा, जिसमें भगवान भोलेनाथ ओर माता-पार्वती की सगाई, मण्डप, हल्दी, माता पूजन के साथ शिव बारात ओर वर माला कार्यक्रम होंगे। भाजपा युवा नेता मिक्की दास ने बताया कि पूरी नई बस्ती कॉलोनी को लाइट से सजाया गया है। मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा एक कन्या का विवाह संस्कार भी कराया जाएगा। समिति की ओर कन्या को गृहस्थी का सामान दिया जाएगा। कार्यक्रम में विधायक रामेश्वर शर्मा, भाजपा नेता राम बंसल, विकास मारण भी शामिल होंगे। 27 को आम भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

भोपाल डॉट कॉम, संतनगर ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *