एमपी में पुलिस अफसरों के तबादले, दो अफसर प्रभावित, एक को अतिरिक्त कार्य
भोपाल. BDC NEWS
गृह विभाग ने गुरूवार को दो पुलिस अफसरों के तबादले किए हैं। डी.पी. गुप्ता को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक / परिवहन आयुक्त, म.प्र ग्वालियर से सेवाएं परिवहन विभाग से वापिस लेते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय, भोपाल पदस्थ किया है। उनकी जगह विवेक शर्मा को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, योजना, पुलिस मुख्यालय, भोपाल से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक / परिवहन आयुक्त, म.प्र, ग्वालियर बनाया है। उनकी सेवाएं परिवहन विभाग को सौंपी गई हैं। साथ ही योगेश चौधरी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, प्रबंध, पुलिस मुख्यालय, भोपाल को उनके वर्तमान कार्य के साथ-साथ अस्थाई रूप से, आगामी आदेश तक अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, योजना, पुलिस मुख्यालय, भोपाल के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। बदलाव के आदेश ओमप्रकाश श्रीवास्तव सचिव गृह विभाग ने जारी किए हैं।