Weather Today Update : मार्च में मौसम में चौथी बार बदलाव, एमपी में 10 जिलों में बारिश का अलर्ट
भोपाल. BDC NEWS
MP : मध्यप्रदेश में शनिवार यानी 30 मार्च को मौसम को लेकर जो अनुमान है। उसके मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ, ट्रफ लाइन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव है, जिससे प्रदेश में नमी आ रही है। नमी के चलते कहीं गर्मी, कहीं हल्की बारिश मिल रही है। 30 मार्च को भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी हो सकती है।
यहां आज बारिश के आसार
गुना, अशोकनगर, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, दमोह, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, डिंडोरी, सिवनी, पांढुर्णा और बालाघाट में बारिश होने के आसार हैं।
चौथी बार मौसम ने ली करवट
मार्च में यह चौथा मौका है, जब मौसम ने करवट ली है। जबलपुर-सागर समेत 10 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को सीहोर में तेज आंधी और मुरैना में ओले गिरने की खबर है।
भोपाल में तापमान
भोपाल में आसमान साफ रहेगा। भोपाल में आज तापमान न्यूनतम 25 और अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।