इंदौर। BDC News/bhopalonline.org
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहाँ के नंदबाग इलाके में एक 35 वर्षीय महिला सिक्योरिटी गार्ड की बेरहमी से हत्या कर दी गई। शुक्रवार सुबह महिला का शव उसके घर के कमरे में इस हाल में मिला कि देखने वालों की रूह कांप गई। हत्यारों ने वारदात को अंजाम देते समय क्रूरता की सारी हदें पार कर दी थीं।
हाथ-पांव बांधे, मुंह में ठूंसा कपड़ा
पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो मृतका गायत्री (35) पति सुनील कुर्मी का शव बेड पर पड़ा था। उसके हाथ और पैर रस्सी से बंधे हुए थे और चिल्लाने की आवाज बाहर न जाए, इसलिए मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था। प्रारंभिक जांच और शरीर के निशानों को देखकर आशंका जताई जा रही है कि गला घोंटकर उसकी जान ली गई है। मौके पर महिला का टिफिन भी रखा मिला, जिससे प्रतीत होता है कि वह ड्यूटी पर निकलने की तैयारी में थी, तभी हत्यारों ने हमला कर दिया।
ड्यूटी पर नहीं पहुंची तो खुला राज
मूल रूप से छिंदवाड़ा की रहने वाली गायत्री यहाँ अकेली रहती थी और टीसीएस (TCS) कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में तैनात थी। रोजाना की तरह उसे सुबह 6:30 बजे ड्यूटी पर पहुंचना था। जब वह एक घंटे तक कार्यस्थल पर नहीं पहुंची, तो सिक्योरिटी इंचार्ज बद्रीलाल उसे देखने घर पहुंचे। घर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
प्रेम प्रसंग और संदिग्ध साथी पर शक
गायत्री अपने पति सुनील से अलग रह रही थी और आसपास के लोग भी उसके निजी जीवन के बारे में अधिक नहीं जानते थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस हत्याकांड के पीछे प्रेम प्रसंग (Love Affair) का एंगल प्रमुखता से सामने आ रहा है। पुलिस ने गायत्री के साथ काम करने वाले एक सहकर्मी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जिसकी गतिविधियां संदिग्ध पाई गई हैं।
जांच में जुटी पुलिस
बाणगंगा थाना पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेज दिया है। एफएसएल (FSL) टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस अब मृतका के मोबाइल कॉल डिटेल्स (CDR) खंगाल रही है ताकि हत्या की रात वह किसके संपर्क में थी, इसका पता लगाया जा सके। मृतका के माता-पिता को छिंदवाड़ा में सूचना दे दी गई है, जिनके आने के बाद पुलिस को और भी कई महत्वपूर्ण सुराग मिलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें…. धार भोजशाला: कोर्ट के आदेश पर ‘कवच’ में पूजा और नमाज