मध्य प्रदेश

प्रधानमंत्री मोदी की आनंदपुर धाम यात्रा की तैयारी

अशोकनगर. BDC NEWS

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 11 अप्रैल 2025 को अशोकनगर के ईसागढ़ स्थित आनंदपुर धाम के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने हेलीपैड स्थल, सुरक्षा व्यवस्था, रूट चार्ट, मंदिरों के दर्शन स्थल, पूजा स्थल और सत्संग स्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने आनंदपुर धाम स्थित श्री परमहंस अद्वैत मत, श्री आनंद शांति कुंज, श्री आनंद शांति भवन, श्री आनंद सरोवर और श्री आनंद शांति धाम का भी दौरा किया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आनंदपुर धाम स्थित मंदिरों में पूजा-अर्चना की। उन्होंने आनंद सरोवर के पवित्र जल में पुष्प अर्पित किए और प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने आनंदपुर धाम की महिमा की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां पहुंचने पर सुखद अनुभूति होती है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बैसाखी पर आयोजित होने वाले वार्षिक मेले के लिए आने वाले अनुयायियों और भक्तों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आनंदपुर सत्संग आश्रम श्री परमहंस अद्वैत मत का भक्ति और परमार्थ का एक प्रमुख केंद्र है और एक महान तीर्थ स्थल और अतुलनीय ज्ञान और आध्यात्मिक विद्या का भंडार है। यहां श्री आनंद सरोवर की सुंदरता अद्वितीय है और इसके चारों ओर पूजा स्थलों का एक अनूठा संगम है। इस पवित्र स्थान पर आकर मन को शांति और आत्मज्ञान को शक्ति मिलती है।

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला, चंदेरी विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी, मुंगावली विधायक बृजेंद्र सिंह यादव, पूर्व अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह जज्जी, आलोक तिवारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति, ट्रस्ट के महात्मा, अनुयायी और पुलिस और प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आनंदपुर धाम यात्रा की तैयारियों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

भोपाल डॉट कॉम, ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *