पहला पीएम मित्रा पार्क: तीन लाख लोगों को मिलेगा रोजगार
भोपाल. BDC News. ब्यूरो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अगस्त को धार जिले के बदनावर में देश के पहले पीएम मित्रा पार्क (PM MITRA Park) का भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि यह मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क मालवा क्षेत्र के विकास को नई दिशा देगा और इसे पीथमपुर की तरह एक बड़ा औद्योगिक केंद्र बनाएगा। लगभग 2,000 करोड़ रुपये की लागत से 2,158 एकड़ से अधिक क्षेत्र में बनने वाले इस पार्क से करीब तीन लाख लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलने की उम्मीद है।
यह परियोजना “फार्म से फाइबर से फैक्ट्री से फैशन से फॉरेन” की 5F अवधारणा पर आधारित है, जिसका उद्देश्य भारत को वैश्विक वस्त्र महाशक्ति बनाना है। पार्क में ग्रीन बिल्डिंग, सौर ऊर्जा संयंत्र, और आधुनिक सीवेज प्रबंधन जैसी अत्याधुनिक तकनीकें होंगी। इसके अलावा, यहां 81 प्लग-एंड-प्ले यूनिट्स और कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।
तैयारियां और विकास कार्य
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पीएम मित्रा पार्क की तैयारियों की समीक्षा के लिए इंदौर और धार के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की है। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रबंध करने और क्षेत्रीय किसानों की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। अधिकारियों को श्रमिकों के लिए आवास तैयार करने और कौशल विकास केंद्र शुरू करने के लिए भी कहा गया है। पार्क के लिए सड़क, रेल और हवाई संपर्क को बेहतर बनाने पर भी जोर दिया जा रहा है, जिसमें बदनावर से थांदला रोड की सड़क को एनएचएआई द्वारा मंजूरी मिल चुकी है।
इस परियोजना के लिए राज्य और केंद्र सरकार के वस्त्र मंत्रालय के बीच एक समझौता हुआ है, जिसके तहत “पीएम मित्रा पार्क मध्यप्रदेश लिमिटेड” का गठन किया गया है। अब तक 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। पार्क में लगभग 60% साइट की तैयारी पूरी हो चुकी है, और मुख्य द्वार का निर्माण भी पूरा हो गया है। इस परियोजना के पूरा होने पर मालवा क्षेत्र में कपड़ा उद्योग को बड़ा बढ़ावा मिलेगा।