MP NEWS: सीहोर में 127 करोड़ का एनआईएमएचआर भवन
हाइलाइट्स
- एनआईएमएचआर से देशभर के दिव्यांगजनों को होगा लाभ : वर्मा
- एनआईएमएचआर दिव्यांगजन सशक्तिकरण में अनूठी पहल है : कुशवाह
- सीहोर में 127 करोड़ का एनआईएमएचआर भवन लोकार्पित
सीहोर : BDC BEWS
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार, राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह तथा भोपाल सांसद श्री आलोक शर्मा ने सीहोर में 127 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान (एनआईएमएचआर) का लोकार्पण किया।
केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। मानसिक रूप से पीड़ित व्यक्तियों के पुनर्वास के लिए देश के केंद्र मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान स्थापित किया गया है। सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग के साथ ही दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सीहोर का यह संस्थान 127 करोड़ रुपये लागत के साथ 25 एकड़ भूमि पर स्थापित किया गया है।
राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि सीहोर जिले इस राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान की स्थापना से सिर्फ सीहोर सहित देशभर के दिव्यांगजनों को लाभ प्राप्त होगा। सरकार द्वारा दिव्यांगजनों को मुख्य धारा में लाने के लिए अनेकों योजनाए चलाई जा रही है, जो दिव्यांगजनों को सशक्त बना रही हैं।
सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान की स्थापना दिव्यांगजनों के पुनर्वास एवं उनके सशक्तिकरण के लिए सरकार की एक अनूठी पहल है। उन्होंने कहा कि संस्थान को पूरी तरह से दिव्यांगजनों के लिए अनुकूल एवं सुलभ बनाया गया है। यह संस्थान दिव्यांगजनों के पुनर्वास के क्षेत्र निरंतर कार्य कर अनेक उपलब्धियां प्राप्त करेगा। कार्यक्रम के पश्चात केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार व अन्य अतिथियों ने दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण भी वितरित किए।
भोपाल डॉट कॉम ब्यूरो सोर्स एमपी इंफो