लोकसभा एमपी चुनाव में मोदी- राहुल की इंट्री
भोपाल. BDC NEWS
पहले चरण में 19 अप्रैल 2024 को मध्यप्रदेश की छह लोकसभा सीटों पर वोटिंग होना है। चुनावी प्रचार में नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी की इंट्री होने वाली है। 07 अप्रैल को जबलपुर में और 09 अप्रैल को बालाघाट में मोदी की सभा होगी। इस सीट से छिंदवाड़ा और मंडला लोकसभा सीट भी नजदीक हैं। ऐसे में भाजपा बालाघाट से इन दोनों सीटों को भी साधने की कोशिश करेगी। बालाघाट सीट से भाजपा ने भारती पारधी को चुनाव मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने यहां सम्राट सारस्वार को टिकट दिया है।
राहुल की सभाएं
08 अप्रैल को आठ अप्रैल को राहुल गांधी की मंडला और शहडोल आएंगे सिवनी जिले की केवलारी विधानसभा के घंसौर और दूसरी जनसभा शहडोल में होगी। पहले चरण की छह सीटों पर प्रचार 17 अप्रैल की शाम थम जाएगा।