damoh news : तारादेही शराब दुकान से लाखों की नगदी और बोटल ले गए चोर
दमोह. रंजीत अहिरवार, ब्यूरो
damoh news : दमोह जिले के तारादेही गांव की एक शराब दुकान में बुधवार रात तीन लाख रूपये से अधिक नकद और बोतलें उड़ाने में बदमाश कामयाब हो गए। आरोपी बुलेरो वाहन से फरार हुए हैं। पूरी घटना कर्मचारियों की मौजूदगी में हुई, जो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है।
वह दुकान के पीछे के कमरे में सो रहे थे। रात करीब दो बजे अचानक तोड़फोड़ की आवाज सुनाई दी। अज्ञात चोरों ने पहले दुकान का गेट तोड़ा और फिर अंदर घुसकर नकदी और शराब की पेटियां उठा लीं। राजेंद्र ने खुद को कमरे में छिपाकर जान बचाई। आरोपियों ने शराब दुकान से सामान चुराने के बाद बुलेरो वाहन में लोड कर महाराजपुर मार्ग की ओर रफूचक्कर हो गए। वारदात के समय दुकान और आसपास की बिजली अचानक बंद हो गई, जिससे आरोपियों की पहचान करना मुश्किल हो गया। पुलिस ने वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व के चेक पोस्ट पर बुलेरो की तलाश की, लेकिन तेज रफ्तार और लाइट बंद होने के कारण वाहन की पहचान नहीं हो सकी।
(जैसा दुकान के राजेन्द्र जयसवाल ने बताया)
कैमरे में कैद हुई वारदात
चार युवक बुलेरो में सवार होकर आए थे। तीन आरोपियों ने गेट तोड़कर दुकान में प्रवेश किया और सारा कैश व शराब की बोतलें लेकर फरार हो गए। दुकान के कर्मचारियों ने जान बचाने के लिए खुद को कमरे में बंद कर लिया। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।
गोपाल शर्मा, मैनेजर शराब दुकान
जल्द पकड़े जाएंगे चोर
मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस टीम घटना के हर पहलू की जांच कर रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।
राजीव पुरोहित, थाना प्रभारी तारादेही
भोपाल डॉट कॉम ब्यूरो दमोह