Damoh News : ‘अपना घर’ में सांसद, विधायक ने मनाई दीपावली, बुजुर्गों का लिया आशीर्वाद

Damoh News : ‘अपना घर’ में सांसद, विधायक ने मनाई दीपावली, बुजुर्गों का लिया आशीर्वाद

हाइलाइट्स

  • वृद्धाश्रम में दीपावली मनायी जनप्रतिनिधियों ने
  • सांसद, विधायक और कलेक्टर ने लिया बुजुर्गों का आशीर्वाद
  • वस्त्र, मिठाई के साथ उपहार भेंट किये


दमोह@ रंजीत अहिरवार BDC NEWS
दमोह जिले के सांसद राहुल सिंह, पूर्व वित्तमंत्री एवं दमोह के विधायक जयंत कुमार मलैया और कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के साथ जनप्रतिनिधिगणों वृद्धाश्रम अपना घर में वृद्धजनों के साथ दीपोत्सव मनाया। वृद्धजनों को वस्त्र, मिठाई के साथ उपहार भेंट किये और आशीर्वाद लिया।


मन को आत्म संतुष्टि मिली
सांसद राहुल सिंह लोधी ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर वर्ष दिवाली कहीं ना कहीं मनाते हैं। आज वृद्धाश्रम में हम सभी को दिवाली मनाने का मौका मिला और निश्चय ही मन को आत्म संतुष्टि मिली। ऐसे लोगों के साथ दिवाली मनाने में और मज़ा आता, जिनके साथ कोई नहीं रहता, उनका स्नेह और उनका आशीर्वाद आज भरपूर मिला।


बुजुर्गों का आशीर्वाद मिला
पूर्व वित्त मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया ने सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा आप स्वस्थ रहें, प्रसन्न रहें, यही प्रभु से कामना है। भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी ने कहा बुजुर्गों का आशीर्वाद दीपावली पर लेने का सौभाग्य मिला है। विधायक जयंत मलैया और प्रशासन ने दिवाली कार्यक्रम वृद्धाश्राम में मनाया है।


सांसद, विधायक वृद्धाश्राम में
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा जब कोई व्यक्ति अकेला त्योहार मनाये, ऐसी स्थिति समाज में निर्मित ना हो, यह हमारा उद्देश्य है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सांसद, विधायक और सभी जनप्रतिनिधिगणों ने वृद्धाश्रम में आज काफी समय बिताया है। उनको भेंट स्वरूप साल, साड़ी, कुर्ता और मिठाई, फल वितरित की हैं। सामाजिक संस्था क्षितिज फाउंडेशन का सहयोग कार्यक्रम में रहा है।

भोपाल डॉट कॉम ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *