Damoh News : लाइसेंस से अधिक 5.60 लाख रूपये की शराब जब्त
दमोह BDC NEWS
दमोह जिले में आबकारी विभाग ने लाइसेंस से अधिक शराब रखने पर कार्रवाई की है। मामले में दुकान संचालक को नोटिस देकर जबाव मांगा गया है।
सहायक आबकारी अधिकारी केपी गांधी ने बताया कि पथरिया की कंपोजिट शराब दुकान बी पर की गई। यहां से 112 पेटी मसाला शराब जब्त की गई है। अधिकारी के अनुसार, दुकान पर 230 पेटी शराब रखने का लाइसेंस था। जबकि वहां 342 पेटी मसाला शराब रखी थी। लाइसेंस से 112 पेटी अधिक शराब रखी मिली, जिसे जब्त कर कंट्रोल रूम रखा गया है7
यह दुकान मां चंडी निर्माण कंपनी फर्म हटा के नाम से है। जब्त शराब की कीमत पांच लाख 60 हजार रुपये है। संबंधित फर्म को नोटिस जारी कर जब्त शराब के दस्तावेज पेश करने के लिए कहा गया है। यदि दस्तावेज नहीं मिलते तो मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।