Damoh News : शराब माफिया पर कार्रवाई, 40 पेटी जब्त, आरोपी ने नहीं लगे हाथ
हाइलाइट्स
- देहात थाना क्षेत्र में शराब माफिया की धरपकड़
- 40 पेटी अवैध शराब छोड़ भागे आरोपी
- भगवती मानव कल्याण संगठन ने पुलिस का दी सूचना
दमोह रंजीत अहिरवार BDC NEWS
दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र के बड़ी देवी रेलवे फाटक के पास शुक्रवार रात पुलिस ने एक कार का पीछा करते हुए उसे रोक लिया और फिर 40 पेटी अवैध शराब जब्त की है। पुलिस से बचने के लिए आरोपी कार छोड़कर भाग निकला, लेकिन इससे पहले उसने पुलिस के बैरिकेड तोड़कर भागने की कोशिश की थी। यह कार्रवाई भगवती मानव कल्याण संगठन की सूचना पर हुई।
दमोह जिले में नशा मुक्ति के लिए अभियान चलाने वाले भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों को शुक्रवार रात सूचना मिली थी कि हटा मार्ग से एक कार दमोह में बड़ी मात्रा में अवैध शराब लेकर आ रही है। संगठन के लोगों ने देहात थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने कार को रोकने के लिए देहात थाने के सामने बैरिकेड्स लगाए, लेकिन आरोपी कार चालक बैरिकेड्स तोड़ते हुए वहां से भाग निकला और बड़ी देवी रेलवे फाटक क्रॉस कर शहर में घुसने का प्रयास किया। लेकिन, उसी समय किसी ट्रेन के गुजरने के कारण रेलवे फाटक बंद था। भगवती मानव कल्याण संगठन के लोगों ने कार चालक को घेर लिया। पीछे से पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, इस बीच आरोपी अपनी कार क्रमांक MP 20 CA 8014 छोड़कर फरार हो गया।
देहात थाना पुलिस ने कार को डायल हंड्रेड की सहायता से टोचन कर थाने पहुंचाया। कार की तलाशी में उससे 40 पेटी अवैध शराब मिली है