Damoh News : बकायादारों के कनेक्शन काटे, गड़बड़ी पाए जाने पर जुर्माना
हाइलाइट्स
- बकाया राशि के 24 कनेक्शन काटे गए
- बिजली विभाग का विशेष जांच अभियान
- गड़बड़ी पाए जाने पर धारा 132 के तहत कार्रवाई
दमोह रंजीत अहिरवार BDC NEWS
जिले में कम खपत वाले विद्युत उपभोक्ताओं के विरूद्ध टीम दल गठित की गई ओर विशेष अभियान चलाकर चैंकिंग की कार्यवाही की गई।
अधीक्षण अभियंता म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लि. सुभाष नागेश्वर ने बताया 06 वितरण केन्द्रों के प्रभारियों की विशेष टीम बनाकर दमोह शहर के 597 कम खपत वाले विद्युत उपभोक्ताओं के बिलों की जांच कर उनके घरों को चिन्हित किया गया। जांच के दायरे में मुख्य रूप से उन उपभोक्ताओं को चिन्हित किया गया, जिनकी विद्युत खपत लोड के अनुसार कम आ रही है या वे अटल गृह ज्योति योजना का लाभ उठाने के लिए मीटर में किसी प्रकार से छेड़छाड व अन्य प्रयोग कर रहे है।
उन्होंने बताया ऐसे 326 विद्युत उपभोक्ताओं के घरों का निरीक्षण टीम दल द्वारा किया गया। टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान जहां भी मीटर/सर्विस लाइन में अनियमित्ता पाए जाने पर मौके पर ही विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत कार्यवाही करते हुए 16 प्रकरण बनाए गए एवं 02 लाख 50 हजार का जुर्माना लगाया गया। साथ ही बकाया राशि के 24 नग कनेक्शन को मौके से विच्छेदित किया गया।
भोपाल डॉट कॉम दमोह ब्यूरो