मध्य प्रदेश

Damoh News: खाद्य विभाग की कार्रवाई, मावा बेचने वालों की औचक जांच

हाइलाइट्स

  • खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग मैदान में उतारा
  • खोवा विक्रय दुकानों, मिठाई दुकानों एवं फेरी वालों की जांच
  • हॉकर्स खोवा विक्रेताओं का किया गया औचक निरीक्षण
  • मैजिक बॉक्स मावा लड्डू के नमूनों की हुई ऑन द स्पॉट जांच

दमोह रंजीत अहिरवार BDC NEWS

कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत डी.ओ. खाद्य सुरक्षा प्रशासन राकेश अहिरवाल एवं खाद्य सुरक्षा जांच दल द्वारा निरीक्षण कार्यवाही करते हुए दमोह शहर में खोवा विक्रय दुकानों, मिठाई दुकानों एवं फेरी वाले/हॉकर्स खोवा विक्रेताओं का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण की कार्यवाही पलंदी चौराहा, राय चौराहा, स्टेशन चौराहा, बस स्टैंड, घंटाघर, उमा मिस्त्री की तलैया एवं एवरेस्ट लॉज के पास के क्षेत्र में हुई है। घंटाघर, उमा मिस्त्री की तलैया एवं एवरेस्ट लॉज के पास हुई निरीक्षण कार्यवाही में फेरी वाले खोवा विक्रेताओं में शिवराम प्रजापति, जयंती सोनकर, गणेश असाटी, मनोज सोनकर, परसू सोनकर, राहुल सोनकर, हीराबाई खटीक, दिनेश खटीक, रामलाल यादव, मधु खटीक, शिवानी खटीक, अजय सोनकर, आशा मुड़ा, अमित गुप्ता, सुशीला खटीक, राधारानी खटीक, कीर्ति खटीक, सुषमा खटीक, सावित्री खटीक, विनोद सोनकर, रजनी खटीक, उर्मिला पटेल सहित लगभग 33 फेरी वाले खोवा विक्रेता शामिल हैं।

भोपाल डॉट कॉम दमोह ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *