मध्य प्रदेश

Damoh News जुलूस में अखाड़ों में अस्त्र-शस्त्रों का प्रदर्शन नहीं होगा

मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न


दमोह. BDC NEWS रंजीत अहिरवार
Damoh News : मोहर्रम के दौरान साफ-सफाई, पेयजल, बिजली की सप्लाई, सड़क की मरम्मत और सफाई समय पर करा ली जाये, नगर पालिका और संबंधित विभाग सुनिश्चित करें । यह निर्देश जिला कार्यालय सभाकक्ष में हुई शांति समिति की बैठक में दिए गए। बैठक में एडिशनल कलेक्टर मीना मसराम, शांति समिति के सदस्य और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
प्रभारी कलेक्टर अर्पित वर्मा ने कहा सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देशों अनुरूप अखाड़ा में घातक अस्त्र-शस्त्रों का प्रदर्शन नहीं किया जायेगा।

समिति के सदस्यों द्वारा रखी गई बातों पर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। पर्व के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में भी दिशा निर्देश दिये। विर्सजन स्थलों के संबंध में भी चर्चा कर पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिये गये। मोहर्रम पर्व के दौरान ताजिया निकलने के दौरान मार्गों पर समुचित व्यवस्थाओं के संबंध में दिशा निर्देश संबंधित विभागों को दिये गये।

जिले के अन्य स्थानों पर पर्व के दौरान व्यवस्थाओं आदि के संबंध में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों को दिये। बैठक के दौरान शांति समिति के सदस्यों ने मोहर्रम के दौरान प्रस्तावित कार्यक्रम की जानकारी दी गई।
भोपाल डॉट कॉम दमोह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *